18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अक्तूबर को सहरसा से वैष्णो देवी, हरिद्वार व ऋषिकेश जायेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन

सहरसा : रेल यात्री सहित कोसी क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है. आगामी 15 अक्तूबर को सहरसा जंक्शन से माता वैष्णो देवी, हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए आस्था सर्किट टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. आइआरसीटीसी की मांग पर रेलवे बोर्ड से सहरसा जंक्शन से इस ट्रेन को हरी झंडी मिल चुकी है साथ ही रैक […]

सहरसा : रेल यात्री सहित कोसी क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है. आगामी 15 अक्तूबर को सहरसा जंक्शन से माता वैष्णो देवी, हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए आस्था सर्किट टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. आइआरसीटीसी की मांग पर रेलवे बोर्ड से सहरसा जंक्शन से इस ट्रेन को हरी झंडी मिल चुकी है साथ ही रैक भी उपलब्ध कराया गया है.

अब कोसी क्षेत्र के लोग माता वैष्णो देवी, हरिद्वार व ऋषिकेश की तीर्थ यात्रा एक साथ कर सकेंगे. तीर्थ यात्रा के लिए इस ट्रेन को चलाये जाने से श्रद्धालुओं की शिकायतें दूर होगी. हालांकि आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार फिलहाल एक ट्रिप ही यह टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन सहरसा जंक्शन से चलेगी. अगर यात्रियों की मांग रही तो इसे दुबारा भी चलाया जा सकेगा. बता दें कि बीते दो माह पूर्व जयनगर व रक्सौल से आस्था सर्किट स्पेशल दक्षिण भारत स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद सर्वप्रथम प्रभात खबर ने सहरसा जंक्शन से इस ट्रेन को चलाये जाने की मांग लगातार उठायी.
प्रमुखता से खबर छपने के बाद आईआरसीटीसी अधिकारियों ने प्रभात खबर को आश्वस्त किया था कि अब जो आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलेगी, सूची में सहरसा जंक्शन का नाम पहले स्थान पर होगा. बीते सप्ताह रेलवे ने आईआरसीटीसी की मांग पर उत्तर बिहार के लिए 6 रैक उपलब्ध कराया. जिसमें पटना, जयनगर व सहरसा से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए एक-एक रैक दी जायेगी. फिलहाल बेवसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गयी है.
कहां-कहां से होगा बोर्डिंग प्वाइंट: सहरसा जंक्शन से आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन खुलने से कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बोर्डिंग प्वाइंट बनाया गया है. जिसमें खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढी, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा व पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर बोर्डिंग प्वाइंट बनाया गया है. यह टूरिस्ट ट्रेन 15 अक्टूबर को सुबह सात बजे सहरसा जंक्शन से खुलेगी.
सात रात व आठ दिनों का होगा टूर:आइआरसीटीसी अधिकारियों ने बताया कि आस्था सर्किट टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन का टूर 7 रात व 8 दिनों का होगा. प्रत्येक यात्री पर पूरे टूर का खर्च कुल 7751 रुपये होंगे. जो ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर अंकित होगा.
इस ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे. जिसमें एक पेंट्री कार, दो एसएलआर, एक आईआरसीटीसी कर्मचारियों के लिए कोच व 15 कोच यात्रियों के लिए लगेंगे. सभी कोच स्लीपर होंगे. ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर फ्री होगा. टिकट बुकिंग के समय पर यात्रियों से इसके चार्ज ले लिये जायेंगे.
कांवरियों की सुरक्षा में सहरसा-मानसी रेलखंड पर तैनात होंगे आरपीएफ जवान
सहरसा : भगदड़ न हो, इसके लिए पूरे सावन कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा में ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ जवान की तैनाती होगी. इसके लिए समस्तीपुर डिवीजन में आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत सहरसा-मानसी रेलखंड के सोनवर्षा, कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट व बदला घाट स्टेशनों पर आरपीएफ तैनात होंगे.
हालांकि अधिकारियों ने यह भी बताया कि अभी आरपीएफ की संख्या काफी कम है. खासकर मटेश्वर धाम व बाबा भुवेनश्वर धाम को लेकर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर कावंरियों की अधिक भीड़ बढ़ती है. इसलिए रविवार व सोमवार को पर्याप्त रूप से इन स्टेशनों पर आरपीएफ बल की तैनाती होगी.
जरूरत पड़ने पर जीआरपी का भी सहयोग लिया जायेगा. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि सभी स्टेशनों को सूचना जारी की गयी है. भीड़ में भगदड़ न हो, इसके लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगातार एनाउंसमेंट कराया जाये. साथ ही ट्रेनों में भीड़ का ध्यान में रखकर आरपीएफ यात्रियों के चढाव व उतार में भी सहयोग करेंगे.
बता दें कि सिमरी बख्तियारपुर में मिनी बाबाधाम के नाम से मशहूर कांठो पंचायत में मटेश्वर धाम व चकभारो पंचायत के बाबा भुवनेश्वर धाम में अदभूत शिवलिंग है. प्रतिवर्ष हजारों की तदाद में कावंरियां मुंगेर घाट से जल उठाकर मानसी से रेल पटरी के बगल से गुजरते हुए 35 किलोमीटर पैदल पहुंचकर अदभूत शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं.
सहरसा-भागलपुर कांवरिया स्पेशल में आरपीएफ होंगे तैनात: सावन में समस्तीपुर डिवीजन के निर्देश पर सहरसा-भागलपुर कांवरिया स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 16 जुलाई से यह ट्रेन सहरसा जंक्शन से खुलेगी. जाहिर है इस ट्रेन में कांवरियों की भीड़ बढ़ेगी.
इसके मद्देनजर आरपीएफ अधिकारियों ने सहरसा से मानसी तक इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवान के तैनाती ही बात कही है. भीड़ में भगदड़ न हो व कांवरियों के उतार व चढाव की जिम्मेवारी आरपीएफ को दी गयी है. साथ ही सभी स्टेशनों पर एनाउंसमेंट भी करवाया जायेगा.
आज से चलेगी कांवरिया स्पेशल: सहरसा जंक्शन से भागलपुर के लिए 05583 व 05584 कावंरिया स्पेशल आज से खुलेगी. यह ट्रेन सुबह सात बजे सहरसा से खुलेगी और 11 बजकर 30 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी.
इस ट्रेन में 10 सामान्य कोच और दो एसएलआर होंगे. इस ट्रेन का ठहराव सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, उमेश नगर, सब्दलपुर मुंगेर, सुल्तानगंज पर होगा. 15 अगस्त तक यह ट्रेन चलायी जायेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर खुलकर शाम 4 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. सुल्तान में यह ट्रेन 12 बजकर 38 मिनट पर पहुंचेगी. खबर लिखे जाने तक इस ट्रेन का रैक मुज्ज्फरपुर के वाशिंग पिट में खड़ा था.
अच्छे कार्य के मिलेगा रिवार्ड, 20 दिनों में बढ़ेगी आरपीएफ की संख्या : आरपीएफ डिवीजन समस्तीपुर के कमांडेट अंशुमान त्रिपाठी ने बताया कि कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा में ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ जवान तैनात होंगे.
रविवार व सोमवार को ट्रेनों व सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर आरपीएफ की विशेष चौकसी होगी. अच्छे व नियमपूर्वक कार्यों के लिए आरपीएफ जवान को रिवार्ड भी दिया जायेगा. हाटे बाजार, सहरसा-जमालपुर व सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पर आरपीएफ की विषेष नजर रहेगी. इसके अलावा 15-20 दिनों के अंदर सहरसा जंक्शन पर आरपीएफ जवानों की संख्या बढाई जायेगी. सहरसा जंक्शन पहली प्राथमिकता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें