28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू से पीड़ित मरीज का अस्पताल आना शुरू

सहरसा : जिले में भी लू पांव फैलाना शुरू कर दिया है. लू से पीड़ित मरीजों का सदर अस्पताल आना शुरू हो गया है. बुधवार को न्यू कॉलोनी के राजा कुमार, रूपनगरा की रुखसार खातून व अमरपुर की रूबी कुमारी भर्ती हुई. राजा कुमार व रुखसार खातून के परिजनों ने बताया कि वह बाजार से […]

सहरसा : जिले में भी लू पांव फैलाना शुरू कर दिया है. लू से पीड़ित मरीजों का सदर अस्पताल आना शुरू हो गया है. बुधवार को न्यू कॉलोनी के राजा कुमार, रूपनगरा की रुखसार खातून व अमरपुर की रूबी कुमारी भर्ती हुई. राजा कुमार व रुखसार खातून के परिजनों ने बताया कि वह बाजार से आया और उसे अत्याधिक गर्मी व बुखार आ गया. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. वही रूबी कुमारी बाइक से घर जा रही थी कि कॉलेज गेट के समीप वह चक्कर खाकर बाइक से गिर पड़ी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

लू के लक्षण व उपाय : चिकित्सक डॉ जयंत आशीष कहते है कि गर्मी में गर्म हवा और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. अगर अचानक शरीर का तापमान बढ़ जाये या फिर सिर में तेज दर्द होना अचानक से शुरू हो जाये तो सावधान हो जाना चाहिए. ये दोनों लू लगने के लक्षण हैं.
लू लगने के किडनी, दिमाग और दिल पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे इन अंगों की कार्यक्षमता प्रभावित होती हैलू लगने के बाद नाड़ी और सांस की गति तेज हो जाती है. कई बार देखा गया है कि त्वचा पर लाल दाने भी हो जाते हैं. कई लोगों को लू लगने पर बार-बार पेशाब की भी शिकायत हो जाती है और शरीर में जकड़न हो जाती है. इससे बचने के लिए धूप में निकलते वक्त छाते का इस्तेमाल करना चाहिए. सिर ढक कर धूप में निकलने से भी लू से बचा जा सकता है
घर से पानी या कोई ठंडा शरबत पीकर बाहर निकलें. तेज धूप से आते ही और ज्यादा पसीना आने पर फौरन ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए. गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीते रहने से लू लगने का खतरा कम रहता है. धूप में बाहर जाते वक्त खाली पेट नहीं जाना चाहिए. गर्मी के दिनों में हल्का भोजन करना चाहिए. भोजन में दही को शामिल करना चाहिए.
लू लगने से एक मासूम की हुई मौत
सत्तरकटैया. बिजलपुर वार्ड नं एक में लू लगने से एक मासूम की मौत हो गयी है. मासूम की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है. मृतक बच्चे की माता रेपुन खातून व पिता मो आजाद ने बताया कि मंगलवार को उनके चार माह के पुत्र मो अजीज की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उसे सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन बुधवार को चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण पूछने पर चिकित्सक ने लू लगने की बात बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें