30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स गठित

सहरसा : मद्य निषेध नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने एंटी लिकर टास्क फोर्स गठित की है. जिसके तहत चार विंग आसूचना संकलन शाखा, छापेमारी दल, विशेष अनुसंधान दल, विचारण शाखा कार्य करेंगे. टास्क फोर्स में जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग से चुने हुए पदाधिकारी […]

सहरसा : मद्य निषेध नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने एंटी लिकर टास्क फोर्स गठित की है. जिसके तहत चार विंग आसूचना संकलन शाखा, छापेमारी दल, विशेष अनुसंधान दल, विचारण शाखा कार्य करेंगे. टास्क फोर्स में जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग से चुने हुए पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया है.

टीम पुलिस अधीक्षक के नियंत्रण में कार्य करेगी. यह टीम जिले में आसूचना संकलन, शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों एवं कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावकारी कार्य, शराब के भंडारण, वितरण, विक्रय करने वाले व्यक्ति एवं भंडारण जगह को चिह्नित करना, होम डिलिवरी में संलिप्त लोगों को चिह्नित करना, शराब माफियाओं पर नजर रखना होगा. टीम में उतकृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
टीम में डीएसपी सहित कई शामिल
एसपी द्वारा गठित टीम में मुख्यालय डीएसपी सहित कई पुलिस निरीक्षक, अवर निरीक्षक, जवानों को शामिल किया गया है. छापेमारी दल में मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, पुनि रवींद्र यादव, पुनि अनिल कुमार, पुअनि कमलेश कुमार, पुअनि मंगलेश मधुकर सहित दो हवलदार एवं आठ जवान को शामिल किया गया है. वही आसूचना संकलन के लिए पुनि अनिल कुमार, पुअनि कमलेश कुमार, पुअनि मंगलेश मधुकर सहित पांच जवान शामिल है.
विशेष अनुसंधान दल में मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, पुनि रवींद्र प्रसाद यादव, पुनि अनिल कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, पुअनि कमलेश कुमार, पुअनि मंगलेश मधुकर, पुअनि उमाकांत उपाध्याय, पुअनि मनोज शर्मा, पुअनि सत्येंद्र नारायण सिंह, पुअनि जयशंकर प्रसाद, सअनि ददन यादव, सअनि शिवपूजन कुमार शामिल हैं. विचारण शाखा में पुनि कृष्ण कुमार, पुअनि फिरोज खां, पुअनि उमाकांत उपाध्याय, सअनि करूण झा, सअनि अनिरुद्ध कुमार व चार जवान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें