23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर थाना क्षेत्र से रोज हो एक गिरफ्तारी : एसपी

सहरसा : पुलिस कार्यालय में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में एसपी ने थानावार सभी लंबित कांडों का समीक्षा कर अविलंब लंबित कांड का निष्पादन करने, अपराध व अपराधी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने का निर्देश दिया. एसपी ने थानाध्यक्षों […]

सहरसा : पुलिस कार्यालय में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में एसपी ने थानावार सभी लंबित कांडों का समीक्षा कर अविलंब लंबित कांड का निष्पादन करने, अपराध व अपराधी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने का निर्देश दिया.

एसपी ने थानाध्यक्षों को प्रतिदिन कम से कम एक आरोपितों की गिरफ्तारी करने, प्रतिदिन थाना क्षेत्र में जगह बदल कर सघन वाहन चेकिंग करने व किसी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मामले के निष्पादन में कमी आयी थी. जिसे इस माह पूरा करने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया है.
मौके पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, रश्मि, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल सिंह, सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण प्रसाद, नवहट्टा थानाध्यक्ष सुमन कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सौरबाजार थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, काशनगर ओपी प्रभारी राजेंद्र सिंह, सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें