12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोखिया न जिंदा मिल रही है,न मुर्दा

सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी पहाड़ी यादव की पुत्री तथा मृतक रामु यादव की प्रेमिका खोखिया कुमारी के जिंदा या मृत शव को खोजना बिहरा पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पिछले 12 दिनों से गायब लड़की के बारे में स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन को आशंका है कि उसकी […]

सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी पहाड़ी यादव की पुत्री तथा मृतक रामु यादव की प्रेमिका खोखिया कुमारी के जिंदा या मृत शव को खोजना बिहरा पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पिछले 12 दिनों से गायब लड़की के बारे में स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन को आशंका है कि उसकी हत्या परिजनों द्वारा करके शव को गायब कर दिया गया है.

इस निशानदेही पर मंगलवार को बिहरा पुलिस एवं बुधवार को स्वयं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के साथ कई जगहों की तलाशी ली. जहां कहीं भी मिट्टी का ढेर, ऊंचा या गड्ढ़ा स्थान देखा गया, उसे एसडीपीओ ने कुदाल से खुदवाकर देखा.
पहाड़ी यादव का भूषा घर, जलावन घर, सरसों तथा पुआल का ढ़ेर, बांसबाड़ी, आम का बगीचा, मखाना चर स्थान, मक्का खेत जहां कहीं भी संदेह हुआ, पुलिस ने एक भी स्थान को नहीं छोड़ा.
पहाड़ी यादव के बांसबाड़ी में कपड़े जलाने का साक्ष्य मिला. उस जगह हाथ का कंगन तथा चार-पांच सिक्का भी पाया गया. जिसके कारण पुलिस की आशंका और बढ़ गयी है. पुलिस भी हैरत में है कि आखिर पहाड़ी ने बेटी को जिंदा या मुर्दा अवस्था में कहां छिपा रखा है.
लेकिन एक बात साफ है कि पहाड़ी पुलिस कस्टडी में है. उसे इस बात की जानकारी रहते हुए भी यह राज क्यों नहीं खुल रहा है. रामू यादव को गोली मारने वाला मुख्य अभियुक्त पहाड़ी यादव का पुत्र मुकेश कुमार फरार है. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस चार दिन बाद भी नहीं कर पायी है. विशनपुर गांव के ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं.
लेकिन पहाड़ी की दबंगता के डर से घटना के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी अगर अपनी पुत्री के बारे में नहीं बता रहा है तो उसके पुत्र मुकेश की गिरफ्तारी से मामला साफ हो जायेगा. फिलहाल पुलिस गायब लड़की को खोजने तथा मुकेश की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी करने की बात कह कर समय बिता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें