सहरसा : यात्रियों सुविधाओं के विस्तार के लिए अब पूर्व मध्य रेलवे अपने रेलकर्मियों को हाइटेक करने में जुटी है. रेल अधिकारियों की मानें तो रेलकर्मियों की कार्य कुशलता को पहले से बेहतर बनाने के लिए हाइटेक किया जायेगा. सबसे पहले रेल आय में वृद्धि को लेकर चेकिंग स्टॉफ को हाइटेक बनाने की प्राथमिकता दी जायेगी. ऐसे में समस्तीपुर रेल मंडल अंर्तगत ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर चेकिंग में मिनी स्क्वायड, रेडिंग पार्टी व टीसी स्क्वायड टीम को हाइटेक करेगी. इसके लिए रेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
Advertisement
टिकट चेकिंग स्टाफ होंगे हाइटेक
सहरसा : यात्रियों सुविधाओं के विस्तार के लिए अब पूर्व मध्य रेलवे अपने रेलकर्मियों को हाइटेक करने में जुटी है. रेल अधिकारियों की मानें तो रेलकर्मियों की कार्य कुशलता को पहले से बेहतर बनाने के लिए हाइटेक किया जायेगा. सबसे पहले रेल आय में वृद्धि को लेकर चेकिंग स्टॉफ को हाइटेक बनाने की प्राथमिकता दी […]
हालांकि किस तरह की चेकिंग व्यवस्था होगी यह रेल अधिकारियों ने भी स्पष्ट नहीं किया है. चेकिंग स्टॉफ को हाइटेक करने के साथ वॉकी-टॉकी व ड्रेस कोड की सुविधा मिलेगी. डीआरएम फ्लाइंग स्क्वायड टीम की तरह यह काम कर सकेंगे. इसके अलावा सहरसा-मानसी व समस्तीपुर रेलखंड पर सप्ताह में एक दिन डीआरएम फलाइंग स्क्वायड की टीम ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर चेकिंग कर सकेंगे.
हालांकि यह टीम के अधिकारियों पर निर्भर होगा कि सहरसा-मानसी रेलखंड पर चेकिंग सप्ताह में किस दिन रहेगी. वहीं बता दें कि पूर्व मध्य रेलव के अंर्तगत पांच डिवीजनों में समस्तीपुर डिवीजन को उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्यारह शील्ड से नवाजा गया है. वहीं बीते 1 वर्ष में रेल राजस्व को समस्तीपुर डिवीजन के अंतर्गत सहरसा, समस्तीपुर, नरटकियागंज, दरभंगा व सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर बेहतर राजस्व की प्राप्ति हुई है.
पांच डिवीजनों में समस्तीपुर डिवीजन रेल राजस्व में नंबर वन
पूर्व मध्य रेलवे के अंर्तगत पांच डिवीजनों में समस्तीपुर डिवीजन पिछले 1 वर्ष में रेल राजस्व में नंबर वन की श्रेणी में पहुंचा है. पिछले वर्ष की तुलना में बेटिकट यात्रियों में 10 प्रतिशत अधिक रेल राजस्व को लाभ मिला है. कम संसाधनों के बावजूद समस्तीपुर डिवीजन अन्य डिवीजन की तुलना में सात फीसदी रेल आय में नंबर वन की श्रेणी में है. जबकि समस्तीपुर डिवीजन में चेकिंग स्टाफ के लिए 300 सेक्शन है. लेकिन 155 टीटीई से ही रेल राजस्व को काफी फायदा मिला.
एक साल में 5 लाख 40 हजार 600 बेटिकट यात्री पकड़े गये
समस्तीपुर डिवीजन के अंर्तगत सहरसा, समस्तीपुर, नरटकियागंज, दरभंगा व सीतामढी आदि स्टेशनों पर टिकट चेकिंग के दौरान बीते 1 वर्ष में 5 लाख 40 हजार 600 बेटिकट यात्री पकड़े गये. वहीं 2 लाख 30 हजार बिना सामान बुकिंग के यात्री पकड़े गये. जुर्माना के रूप में इनसे 23 करोड़ 15 लाख रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है.
खास बातें
सहरसा-मानसी व समस्तीपुर रेलखंड पर सप्ताह में एक दिन फ्लाइंग स्क्वायड टीम सप्ताह में एक दिन करेगी बेटिकट यात्रियों की जांच
स्टेशनों व ट्रेनों में मिनी स्क्वायड, रेडिंग पार्टी व टीसी स्क्वायड चेकिंग स्टॉफ को डीआरएम फ्लाइंग स्क्वायड की तरह चेकिंग करने की मिलेगी पूरी सुविधा
1 साल में 5 लाख 40 हजार 600 बेटिकट यात्री पकड़े गये, 23 करोड़ 15 लाख रेल राजस्व को फायदा
5 डिवीजनों में समस्तीपुर मंडल को मिला सर्वश्रेष्ठ स्थान
कम संसाधनों में समस्तीपुर डिवीजन में 155 टीटीि ने विभिन्न चेकिंग अभियान में रेल राजस्व को पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत की हुई वृद्धि
बीते एक वर्ष में सहरसा, समस्तीपुर, नरकटियांगज, दरभंगा, सीतामढी सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एक साल कई बार चलाया गया चेकिंग अभियान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement