सौरबाजार : थाना क्षेत्र के समदा नहर के समीप से सौरबाजार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार की देर रात में अंतरजिला गिरोह के तीन चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि नवहट्टा थाना क्षेत्र में बीते 16 मार्च की रात चोरी गयी कंप्यूटर की दुकान से तीन प्रिंटर को गिरफ्तार की निशानदेही पर बरामद किया.
Advertisement
अंतरजिला गिरोह के तीन चोर रंगेहाथ गिरफ्तार
सौरबाजार : थाना क्षेत्र के समदा नहर के समीप से सौरबाजार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार की देर रात में अंतरजिला गिरोह के तीन चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि नवहट्टा थाना क्षेत्र में बीते 16 मार्च की रात चोरी गयी कंप्यूटर की […]
चोरों ने बताया कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवटिया चौक स्थित किराना दुकान मालिक गौतम साह के दुकान में बीते 6 मार्च को घटित चोरी की घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की है. जिसमें गिरोह के अन्य सदस्य भी शामिल थे.
इसी तरह सिमरी बख्तियारपुर थाना के बलवाहाट ओपी में घटित चोरी की घटना में भी संलिप्तता की बात बतायी है. गिरफ्तार चोरों ने बताया कि मधेपुरा जिले के मिठाई बाजार के एक किराना दुकान से 10 पैकेट चावल, दाल व नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार चोर में तीनों चोर सहरसा सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल गांव निवासी इब्राहिम, पटुआहा गांव निवासी बबलू कुमार यादव व छैला यादव शामिल हैं.
जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चोरों में इब्राहिम के पास से लोडेड एक कट्टा व एक कारतूस के अलावे चोरी के उपयोग में इस्तेमाल करने वाले पिलास, पेंचकस, सलाईरिंच, व्हील रिंच व दो मोबाइल बरामद किया गया है.
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस की सघन छापेमारी जारी होने की बात बतायी गयी है. मालूम हो कि गिरफ्तारी दल में थानाध्यक्ष के अलावे प्रशिक्षु पुअनि ज्ञानेश्वर अमरेंद्र, सअनि वीरेंद्र साह, सुशील कुमार चौधरी, जिला पुलिस बल के जवान व चौकीदार रामानंद पासवान, राजाराम मेहता, लक्ष्मण पासवान, संतोष कुमार पासवान व अजीत कुमार व अन्य शामिल थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी चोर इससे पूर्व भी चोरी व बरामदगी के आरोप में जेल की सजा काट चुका है. समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार चोरों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement