बैजनाथपुर : सौर बाजार प्रखंड के खजूरी वार्ड 12 निवासी श्रवण यादव के तीन माह के पुत्र सत्यम कुमार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या सात पर बुधवार के दिन खसरा रूबैला टीकाकरण के तहत एएनएम नीलम कुमारी द्वारा वैक्सीन दिया गया. जिसके कुछ देर बाद बच्चे के शरीर में पीले रंग का धब्बा निकलने लगा.
Advertisement
टीका लगाने के पांच घंटे बाद बच्चे की मौत, जाम
बैजनाथपुर : सौर बाजार प्रखंड के खजूरी वार्ड 12 निवासी श्रवण यादव के तीन माह के पुत्र सत्यम कुमार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या सात पर बुधवार के दिन खसरा रूबैला टीकाकरण के तहत एएनएम नीलम कुमारी द्वारा वैक्सीन दिया गया. जिसके कुछ देर बाद बच्चे के शरीर में पीले रंग का धब्बा निकलने लगा. परिजन […]
परिजन ने ग्रामीणों को जानकारी दी. इलाज के लिए ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों ने बैजनाथपुर चौक को जाम कर नारेबाजी की. एएनएम की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग करने लगे. परिजनों ने कहा, आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी बच्चे को टीका दिया गया.
जब उसके बच्चे को दिया, तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके पांच घंटा बाद बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने आंगनबाड़ी सेविका पर आरोप लगाते हुए कहा मेरे बच्चे को तीन सूई दी गयी, लेकिन उसके कार्ड पर दो सूई चढ़ायी गयी है. घंटों जाम से रोड पर वाहनों की कतार लगा गयी.
घंटों बाद सौर बाजार सीओ श्रीनिवास एवं बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. पीएचसी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया बच्चे की मौत कैसे हुई, यह मामला जांच का विषय है. पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत का कारण क्या है. बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement