13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा खत्म, टेंशन गुल

सहरसा : शहर के सभी 18 परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक परीक्षा दो पाली में प्रशासन के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में अंतिम दिन बुधवार को भी आयोजित की गयी, जबकि कुछ छात्रों का गुरुवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. पूरे परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में तीन छात्र निष्कासित किये […]

सहरसा : शहर के सभी 18 परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक परीक्षा दो पाली में प्रशासन के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में अंतिम दिन बुधवार को भी आयोजित की गयी, जबकि कुछ छात्रों का गुरुवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. पूरे परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में तीन छात्र निष्कासित किये गये.
जबकि दूसरे के बदले परीक्षा देते चार परीक्षार्थी को वीक्षकों द्वारा जांच के दौरान पकड़ने में सफलता मिली. इसके विपरीत इंटर की परीक्षा में कदाचार के आरोप में 19 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया एवं तीन मुन्ना भाई पकडे गये.
सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी दोनों पालियों में लगातार गस्ती करते रहे. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा, अपर समाहर्ता धीरेन्द्र कुमार झा, एसपी राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी जायजा लेते रहे. वही सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू रही व सीसीटीवी के निगरानी में गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित की गयी. अंतिम दिन कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किये गये.
परीक्षा संपन्न होने पर परीक्षार्थियों का उत्साह चरम पर था. दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न होते हीं केन्द्रों से बाहर निकल बच्चे एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगा जश्न मनाया. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी जय शंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि कदाचार के आरोप में बुधवार को कोई परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि द्वितीय राजभाषा विषय के परीक्षा के दोनों पालियों के प्रथम पाली में 12 हजार 174 छात्र-छात्राओं में 11 हजार 11925 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.
जबकि 249 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में 11 हजार 974 परीक्षार्थियों में 11 हजार 763 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं, जबकि 211 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुल चार सौ 60 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. प्रशासनिक तत्परता से परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण संचालित किया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एच्छिक विषय की परीक्षा है जिसमें काफी कम छात्र शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें