21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : सहरसा में शातिर बदमाश ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर किया ये काम…

सहरसा (प्रतिनिधि, सिमरी) : बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत बख्तियारपुर थाना के बलवाहाट ओपी के भौटिया गांव निवासी कुख्यात बदमाश रौशन सिंह द्वारा अपनी पत्नी निक्की देवी (28 वर्ष) की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी मुताबिक घटना को सहरसा के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास पर अंजाम दिया गया और रातों रात […]

सहरसा (प्रतिनिधि, सिमरी) : बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत बख्तियारपुर थाना के बलवाहाट ओपी के भौटिया गांव निवासी कुख्यात बदमाश रौशन सिंह द्वारा अपनी पत्नी निक्की देवी (28 वर्ष) की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी मुताबिक घटना को सहरसा के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास पर अंजाम दिया गया और रातों रात आनन फानन में शव को सहरसा से कई किलोमीटर दूर बलवाहाट के भौटिया गांव ले जाकर एक आम के बगीचे में जला कर गाड़ दिया गया.

हालांकि, गुरुवार सुबह जैसे ही लड़की के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो सभी बलवा हाट पहुंचे और पुलिस के सहयोग से जलती चिता की आग को बुझा अधजले शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतिका के पिता मधेपुरा निवासी सुनील कुमार सिंह ने बलवा ओपी को दिये आवेदन में कहा है कि 12 अप्रैल की सुबह मुझे जानकारी मिली कि बीती रात मेरे दामाद द्वारा मेरी पुत्री के साथ मारपीट की गयी. जिससे मेरी पुत्री जख्मी हो गयी और उसकी इलाज के अभाव में मृत्यु हो गयी. जिसके बाद बारह के अहले सुबह जब हम भोटिया पहुंचे तो गांव के आम के बगीचे में मेरा दामाद रौशन सिंह, निरंजन सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मेरी बेटी के लाश को जला रहे थे. जैसे ही हम पर नजर पड़ी तो सभी भाग गये. जिसके बाद हमने बलवा ओपी पुलिस को जानकारी दी और पुलिस के समक्ष मिट्टी खुदवा शव को निकलवाया गया.

इधर, शव मिलने की सूचना पर इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, बलवा ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव में घटना स्थल पर पहुंच कर अधजले शव को मिट्टी के अंदर से निकाला.

पुलिस सुस्त, अपराधी चुस्त
पुलिसिया चुस्ती और सघन रात्रि गश्ती पर खुद की पीठ थपथपाने वाली सहरसा पुलिस बदमाश रौशन सिंह की पत्नी के हत्या के बाद सवालों के कटघरे में है. मृतिका के पिता के आवेदन पर गौर करे तो बलवा हाट अंतर्गत भोटिया गांव निवासी बदमाश रौशन सिंह के द्वारा अपनी पत्नी निक्की देवी की हत्या बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि को सहरसा स्थित प्रोफेसर कॉलनी में की गयी. इसके उपरांत शव को रातों रात सहरसा से टेंपो में लाद कर बख्तियारपुर थाना अंतर्गत भोटिया गांव लाया गया. परंतु सहरसा जिला पुलिस के द्वारा कही भी वाहन की चेकिंग नहीं हुई और आराम से पुलिसिया सुस्ती का फायदा उठा शव सहरसा से सिमरी बख्तियारपुर पहुंच गया. इस दौरान पुलिसिया गश्ती के लिए जिम्मेवार तंत्र चादर तान सोया रहा और आपराधिक प्रवृत्ति के धनी रौशन सिंह ने चालाकी पूर्वक शव को घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर लाकर आम के बगीचे में जला कर गाड़ दिया.

चाची भी नहीं रही
बुधवार देर रात्रि बलवा हाट निवासी रौशन सिंह द्वारा अपनी पत्नी निक्की देवी की हत्या किये जाने की खबर सुनने के बाद मृतिका की चाची मधेपुरा जिला अंतर्गत सिमराहा निवासी प्रेमा देवी भी बलवा पहुंची. बलवा पहुंचने के उपरांत भतीजी के शव को देख कर चाची फुट-फुट कर रोने लगी. वहीं थोड़ी ही देर बाद घटना से व्यथित चाची को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतिका प्रेमा देवी के दो पुत्र और तीन पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल है.

कई मामलों में है आरोपी
बलवा हाट अंतर्गत भोटिया गांव निवासी रौशन सिंह कई आपराधिक मामलों में आरोपी है. रौशन सिंह पर बलवा बाजार में दिनदहाड़े गोलीबारी से लेकर दरभंगा में पेट्रोल पंप लूटकांड को अंजाम देने का आरोप है. इसके अलावे बीते साल दिसंबर में भोटिया चौक पर गोलीबारी मामले में भी रौशन सिंह की तलाश पुलिस कर रही है. वहीं सत्तो यादव हत्याकांड में भी रौशन यादव का नाम सुर्खियों में रहा. हालांकि, पुलिस ने कई बार इसे दबोचने की कोशिश की परंतु कुत्ते की वफादारी उसे बचा लेती है.

भोटिया गांव के लोग बताते है कि पुलिस से बचने के लिए रौशन सिंह ने अपने घर में कुत्ते पाल रखे थे. रात में जैसे ही पुलिस रौशन के घर छापेमारी को पहुंचती थी कुत्ते पुलिस को देख भौंकने लगते थे और रौशन पिछले दरवाजे से भाग खड़ा होता था. ग्रामीणों के मुताबिक रौशन के पास कुल तीन कुत्ते थे. जिसमें दो कुत्ते की मौत हो गयी. वहीं एक अभी भी घर की रखवाली करता है.

बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल
बुधवार देर रात्रि रौशन सिंह द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किये जाने के बाद निक्की देवी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक मृतिका निक्की देवी की 2008 में रौशन सिंह से शादी हुई थी. शादी के बाद मृतिका को रौशन सिंह से दो पुत्र हुए. जिसमें बड़े पुत्र का नाम अमित कुमार (7) और छोटे पुत्र का नाम सुमित (4) है. वहीं घटना के बाद दोनों पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतिका के पिता सुनील कुमार सिंह और भाई गोलू कुमार के भी आंखों के आंसू नही रुक रहे. भाई गोलू कुमार ने बताया कि मेरी प्यारी बहन के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए ताकि गुनाहगार अपराध करने का कृत्य ना करे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel