10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया को मोबाइल पर मिला जान से मारने का अल्टीमेटम, साथ ही…

सहरसा : स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित विराटपुर पंचायत के महिला मुखिया से कई मामलों के अभियुक्त ने दो लाख रुपये मांगने व नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर विराटपुर स्थित अपने दुकान पर मुखिया पति मो हसीर उद्दीन अपने अन्य साथियों के […]

सहरसा : स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित विराटपुर पंचायत के महिला मुखिया से कई मामलों के अभियुक्त ने दो लाख रुपये मांगने व नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर विराटपुर स्थित अपने दुकान पर मुखिया पति मो हसीर उद्दीन अपने अन्य साथियों के साथ बैठे थे. इसी बीच गाजीपैंता गांव निवासी संजय यादव, बबलु यादव, विजय यादव, नवटोलिया गांव निवासी आशिष यादव व विश्वनाथपुर गांव निवासी मुकेश सिंह सहित अन्य दो मोटरसाइकिल से हथियार समेत पहुंचकर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की.

साथ ही नहीं देने पर जाने से मार देने की धमकी भी दे डाली. तत्काल कुछ देर बाद संजय यादव ने विराटपुर के पंचायत समिति सदस्य नथन रजक के मोबाइल पर कहा कि जाकर मुखिया पति से कह देना कि अब दो लाख नहीं दस लाख लेंगे. मुखिया पति को आज ही गोली मार देते. लेकिन ग्रामीणों के बैठे होने की वजह से छोड़ दिये.

उक्त बाबत मुखिया पति मो हसीर उद्दीन ने थाने को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाई है. पीड़ित ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि संजय यादव कई जधन्य अपराधों में वांछित है व 20 दिन पूर्व मंडल कारा से जमानत पर रिहा होकर आया है. थानाध्यक्ष मो ईजहार आलम ने बताया कि जानकारी मिली है. आवेदन आने पर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें-
चलती ट्रेन में लूट मामला : कोर्ट ने रेल पुलिस के तीन जवानों को सुनाई कठोर सजा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel