20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल जाने की चाहत में नाबालिग ने 10 वर्षीय बच्चे की गला दबा कर दी हत्या

सहरसा : बिहार में सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में रविवार की देर शाम एक नाबालिग ने जेल जाने की चाहत को लेकर एक दस वर्षीय बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस को […]

सहरसा : बिहार में सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में रविवार की देर शाम एक नाबालिग ने जेल जाने की चाहत को लेकर एक दस वर्षीय बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक रामगुनी शर्मा के पुत्र दुरबीन कुमार को एक लड़का घर से बुलाकर सुनसान जगह पर ले गया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस अभिरक्षा में हत्या के आरोपित नाबालिग ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मुझे जेल जाने की इच्छा थी. साथ ही घर के परिजनों से कभी नहीं मिलने का मन था. इसी कारण मैंने हत्या की है. उसने बताया कि मेरा दुरबीन व उसके परिजनों से कोई विवाद नहीं था. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल अभियुक्त को उसके स्वीकोरोक्ति बयान के आधार पर सौर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि हत्यारे ने घटना को रविवार की देर शाम अंजाम दिया और शव को जलकुंभी से ढंक दिया था. घटना के बाद से गांव में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित मानसिक रूप से बीमार है. इधर घटना के बाद से मृत बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं आरोपित के अभिभावक भी इस घटना से हतप्रभ हैं.

बच्चों को सही मार्गदर्शन नहीं देना व अभिभावकों का उनसे दूरी बना कर रखना बच्चों में हिंसक प्रवृति बढ़ा रहा है. ऐसे में बालमन विध्वंसकारी व आत्मघाती कदमों को ही सुलभ मान आगे बढ़ने लगता है. इस प्रकार की मनोवृत्ति के शिकार बच्चों के काउंसेलिंग की आवश्यकता है. डॉ. गणेश प्रसाद, समाजशास्त्री

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel