11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायरल हो रहा है ऑटो वालों का कारनामा

स्टेशन से मधेपुरा रूट पर चलने वाले ऑटो के चालक करते हैं बदतमीजी यात्रियों से रास्ते में रोक कर वसूलते हैं मनमाफिक किराया फेसबुक व व्हाट्स एप पर लोग लगा रहे गुहार सहरसा : परदेस से लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा कर वापस आने वाले यात्रियों के साथ मधेपुरा रूट में ऑटो चालक दुर्व्यवहार करते […]

स्टेशन से मधेपुरा रूट पर चलने वाले ऑटो के चालक करते हैं बदतमीजी

यात्रियों से रास्ते में रोक कर वसूलते हैं मनमाफिक किराया
फेसबुक व व्हाट्स एप पर लोग लगा रहे गुहार
सहरसा : परदेस से लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा कर वापस आने वाले यात्रियों के साथ मधेपुरा रूट में ऑटो चालक दुर्व्यवहार करते हैं. बैजनाथपुर से तीन किमी दूर सुनसान सड़कों पर मनमाफिक किराये की मांग करते हैं. किराया नहीं देने पर यात्रियों से मारपीट की जाती है. इतना ही नहीं विरोध करने पर यात्रियों से लूटपाट कर सड़क पर छोड़ दिया जाता है. यह किसी महानगर में घटित वारदात की कहानी नहीं, बल्कि सहरसा जंक्शन से मधेपुरा व सिंहेश्वर रूट में चलने वाले ऑटो चालक की कहानी है. जो इन दिनों सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्स एप पर खूब वायरल हो रही है. मधेपुरा निवासी मुकेश यादव, गरिमा, उर्वशी सहित अन्य लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस प्रकार की गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए.
बने प्रीपेड बूथ, रुकेगी मनमानी: सहरसा स्टेशन व बस स्टैंड पर प्रीपेड ऑटो बूथ बनने से यात्रियों के साथ हो रही मनमानी पर विराम लगाया जा सकता है. प्रीपेड बुकिंग के जरिये यात्री को सरकार द्वारा तय किराये का ही भुगतान करना होता है. इसके अलावा ऑटो व उसके चालक की पूरी जानकारी संबंधित विभाग के पास उपलब्ध रहती है. खासकर चालक के लाइसेंस व गाड़ी के कागजात प्रीपेड बूथ में संलग्न रहते हैं. यात्रियों से बदसलूकी करने वाले ऑटो चालक को सर्च करने में प्रशासन को भी सहूलियत होगी.
मनमानी से बचाने की लगायी है गुहार
फेसबुक पर हाथ से लिखी गयी चिट्ठी को पोस्ट कर पीड़ित यात्री ने मार्मिक अपील की है. उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे के बाद सहरसा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद मधेपुरा, मुरलीगंज, सिंहेश्वर रूट की ऑटो में भूल से भी नहीं बैठे. स्टेशन व बस स्टैंड के पास यात्री को बैठा कर ऑटो चालक बैजनाथपुर से तीन किमी दूर सुनसान जगह पर भाड़ा वसूल करता है. जहां यात्रि यों से तीन गुणा ज्यादा किराया मांगता है. नहीं देने पर यात्रियों को सुनसान जगह पर छोड़ देता है. इसके बाद गुंडा व असामाजिक तत्वों की मिलीभगत से यात्रियों के साथ लूटपाट की जाती है. इस पोस्ट को सैकड़ों कमेंट व लाइक के अलावा काफी तादाद में लोग शेयर भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें