17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर दो से नौ तक रहेगी रोक

दीपावली व छठ में खरीदारी के दौरान लोगों को बाजार में जाम की समस्या से परेशानी नहीं होगी. प्रशासनिक स्तर से इसकी विशेष तैयारी की गयी है. शहर में 26 अक्तूबर तक चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस दौरान दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक चारपहिया वाहन शहर […]

दीपावली व छठ में खरीदारी के दौरान लोगों को बाजार में जाम की समस्या से परेशानी नहीं होगी. प्रशासनिक स्तर से इसकी विशेष तैयारी की गयी है. शहर में 26 अक्तूबर तक चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस दौरान दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक चारपहिया वाहन शहर में नहीं घुसेंगे.
सहरसा : दीपावली एवं छठ में खरीदारों की बाजार में भीड़ होने को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ जोरवाल व सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने संयुक्त आदेश जारी कर 26 अक्तूबर तक शहर में चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि 17 व 18 अक्तूबर को धनतेरस व 19 अक्तूबर को दीपावली मनाये जाने के कारण शहरी क्षेत्र के डीबी रोड, बंगाली बाजार, धर्मशाला रोड में आम जनता के द्वारा सामग्रियों की खरीदारी के लिये शहर में अत्यधिक भीड़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
जिसको देखते हुए शहर में विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुढृढ़ रूप से सुचारु रखने के लिए यह आवश्यक है. जारी आदेश में डीबी रोड, शंकर चौक, महावीर चौक एवं थाना चौक पर दिनांक 17 से 19 अक्तूबर तक दोनों तरफ से चारपहिया वाहन, ई रिक्शा का प्रवेश निषेध रहेगा एवं भीड़ के अनुसार दो पहिया वाहन पर भी रोक लगायी जा सकती है.
दुकान के आगे सामान पर कार्रवाई
उन्होंने यातायात प्रभारी नागेंद्र राम को आदेश देते थाना चौक से महावीर चौक, शंकर चौक से चांदनी चौक एवं बंगाली बाजार में किसी भी व्यवसायी के द्वारा अपने दुकान एवं नाला के आगे सामान निकाल कर दुकान न लगाने देने की बात को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. यातायात प्रभारी श्री राम ने बताया कि आदेश के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. जिस दुकान के आगे सामान पाया जायेगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
80 जवान संभालेंगे यातायात व्यवस्था
जारी आदेश में पर्व त्योहार को लेकर लोगों की भीड़ को देखते हुए सदर एसडीओ व एसडीपीओ ने परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र को अपने स्तर से यातायात प्रभारी नागेंद्र राम को दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये पांच पुलिस पदाधिकारी व 80 जवान उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है.
मालूम हो कि वर्तमान में कम जवान के कारण शहर के कई चौक पर जवान नदारद रहते है. जिसके कारण यातायात व्यवस्था में परेशानी होती है और लोगों को जाम से जूझना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें