Bihar: बिहार में शादियों में होने वाले नाच-गाने के कार्यक्रम अब मनोरंजन की बजाय खतरनाक खेल बनते जा रहे हैं. रोहतास जिले के आयरकोठा थाना क्षेत्र स्थित टंडवा गांव में शनिवार की रात एक बारात के दौरान डांस कर रही महिला कलाकार को गोली मार दी गई. गोली लगने से नर्तकी काजल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सैकड़ों लोगों के सामने चला हथियार, मंच पर गिरी घायल डांसर
घटना उस समय हुई जब सबदला गांव से आई बारात के स्वागत में टंडवा गांव में डांस कार्यक्रम चल रहा था. शादी समारोह में सैकड़ों लोग मौजूद थे, और उत्सव का माहौल पूरे जोश में था. लेकिन तभी अचानक मंच के पास से किसी ने फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली महिला नर्तकी के पेट में जा लगी. नर्तकी मंच पर ही गिर गई, और वहां भगदड़ मच गई.
निजी लॉज में हो रहा था प्रोग्राम, बारातियों में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, नाच का आयोजन गांव के एक निजी लॉज में किया गया था. नर्तकी काजल कुमारी उसी मंच पर डांस कर रही थी. गोली लगते ही कार्यक्रम रोक दिया गया और बारातियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग घायल महिला को अस्पताल लेकर दौड़े तो बाकी लोग भागते नजर आए.
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
घायल काजल को रात में ही बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है. गोली पेट में लगी थी, जिससे काफी खून बह गया.
पुलिस जांच में जुटी, फायरिंग करने वाला अब तक फरार
घटना की सूचना मिलते ही आयरकोठा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और CCTV फुटेज की जांच भी कर रही है.
Also Read: पटना की गलियों से डिजिटल दुनिया तक, ‘महारानी टेक्सटाइल’ की सफलता की कहानी
स्थानीयों में आक्रोश, बारातों में खुलेआम हथियार लहराने पर सवाल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने कहा कि शादियों में नाच के दौरान अक्सर शराब और हथियार का प्रदर्शन होता है, जिससे जान जोखिम में पड़ जाती है. लोगों ने प्रशासन से बारातों में होने वाले कार्यक्रमों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है.