Advertisement
अतिक्रमित बता निजी जमीन पर बनी चहारदीवारी को तोड़ा
13 अप्रैल काे प्राथिमिकी दर्ज, प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम सासाराम ऑफिस : शिवघाट के सामने निजी जमीन को अतिक्रमण बता लोगों ने चहारदीवारी तोड़ डाला. इतना ही नहीं लोग ईंट को भी ले भागे. लेकिन, प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई उपद्रवियों के विरुद्ध नहीं हुई. हां, इतना जरूर हुआ कि जमीन मालिक […]
13 अप्रैल काे प्राथिमिकी दर्ज, प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम
सासाराम ऑफिस : शिवघाट के सामने निजी जमीन को अतिक्रमण बता लोगों ने चहारदीवारी तोड़ डाला. इतना ही नहीं लोग ईंट को भी ले भागे. लेकिन, प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई उपद्रवियों के विरुद्ध नहीं हुई. हां, इतना जरूर हुआ कि जमीन मालिक नवीन कुमार सिन्हा की प्राथमिकी नगर थाने में 13 अप्रैल को दर्ज कर ली गयी.
अब तक किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं है. इस संबंध में जमीन मालिक ने बताया कि मुहल्ला लश्करीगंज स्थित शिवघाट के सामने मौरूसी रैयती जमीन एमएस खाता नंबर-141 प्लाट संख्या-147, 148 व 149 जो मेरे कब्जे में है. वर्षों से उक्त जमीन की छह फीट ऊंची चहारदीवारी से घेराबंदी थी. गुरुवार की रात कुछ लोगों ने मेरे जमीन की चहारदीवारी तोड़ दी. ईंट भी ले भागे हैं.
आस-पास के लोग मेरी जमीन का अतिक्रमण भी किये हैं. इसकी शिकायत मैंने डीएम व नगर पर्षद से की है. लेकिन, कोई ठोस कार्रवाई होते नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि बिना जाने समझे पुरातत्व विभाग के कर्मचारी नीरज कुमार ने मेरे जमीन को सरकारी बता लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है.
एक सरकारी कर्मी से ऐसी उम्मीद नहीं. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि जमीन की मापी व जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement