विरोध. तार बदलने की मांग पर एनएच 30 को किया जाम
Advertisement
पौने दो सौ बिगहा की गेहूं जली
विरोध. तार बदलने की मांग पर एनएच 30 को किया जाम कोचस/परसथुआं : रुपीबांध गांव स्थित भानडीहरा मौजा में 11 हजार वोल्ट के तार में शाॅर्ट-सर्किट से लगभग दो दर्जन किसानों के 175 बिगहा में खड़ी गेहूं की फसल रविवार के दिन जलकर खाक हो गयी. इस घटना से आक्रोशित किसानों ने मुआवजा व 11 […]
कोचस/परसथुआं : रुपीबांध गांव स्थित भानडीहरा मौजा में 11 हजार वोल्ट के तार में शाॅर्ट-सर्किट से लगभग दो दर्जन किसानों के 175 बिगहा में खड़ी गेहूं की फसल रविवार के दिन जलकर खाक हो गयी. इस घटना से आक्रोशित किसानों ने मुआवजा व 11 हजार वोल्ट का तार पोल हटाने की मांग लेकर एनएच 30 को बरहुती कलां के समीप सड़क को जामकर आवागमन को बाधित कर दिया. जामकर्ताओं में हनुमान पटेल, सुरेंद्र सिंह, सतीश सिंह, मनोज सिंह, त्रिवेणी सिंह, हरिहर सिंह आदि ने बताया कि
लगभग 11 बजे गेहूं की फसल में आग लगी व दमकल वाहन के लिए लगातार डीएम व अग्निशमन केंद्र को फोन करने पर पता चला कि अग्निशमन के चालक हड़ताल पर गये हैं. बाद में वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप पर अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने के चार घंटे बाद पहुंचा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह ने प्रदर्शन कर रहे पीड़ित किसानों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना व डीएम व एसडीओ सासाराम व एक्जीक्यूटिव अभियंता से फोन पर वार्ता कर हटना व बरहुती गांव के पुराने तार व पोल को तत्काल रूट परिवर्तित कर समस्याओं से निजात दिलाने की बात कहीं.
विधायक वशिष्ठ सिंह ने सड़क जाम व प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिया आश्वासन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement