13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं अनुसूची में जल्द शामिल होगी भोजपुरी

आरके इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन दिनारा (रोहतास ) : संविधान के आठवीं अनुसूची में जल्द ही भोजपुरी भाषा शामिल होगा. सारे कोरम पूरे कर लिये गये हैं. सिर्फ स्वीकृति बाकी हैं. जो उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही दे देगी. सारी दुनिया में भोजपुरी भाषी के लोग हैं. फिर […]

आरके इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन

दिनारा (रोहतास ) : संविधान के आठवीं अनुसूची में जल्द ही भोजपुरी भाषा शामिल होगा. सारे कोरम पूरे कर लिये गये हैं. सिर्फ स्वीकृति बाकी हैं. जो उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही दे देगी. सारी दुनिया में भोजपुरी भाषी के लोग हैं. फिर भी भोजपुरी भाषा उपेक्षित हैं. उक्त बातें दिनारा में आरके इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहीं. श्री चौबे ने स्कूल के निदेशक काशीनाथ सिंह एवं सह निदेशक इंजीनियर अनिल कुमार
सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि जरूरत है छात्रों में इंग्लिश के साथ अपनी पारंपरिक भाषा का भी अध्ययन कराने की ताकि हमारी सांस्कृतिक की विरासत की रक्षा हो सके. वहीं सासाराम सांसद छेदी पासवान ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की स्थिति काफी दयनीय हैं. ऐसे में गैर सरकारी विद्यालय का महत्व बढ़ जाता है. श्री पासावान ने विद्यालय के छात्रों द्वारा फ्रिज, एसी, हवाई अड्डा आदि का बनाये गये उत्कृष्ट नमूना का निरीक्षण कर छात्रों की हौसला अफजाई की. छेदी पासवान ने फीता काट कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य व वृक्षों की कटाई रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया. सांसद अश्विनी चौबे, छेदी पासवान एवं भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने छात्रों को सम्मानित करते हुए शील्ड प्रदान किया. विद्यालय के संस्थापक काशीनाथ सिंह ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों ने जैसे अच्छी कार्यक्रम पेश किया, जिससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस मौके पर संजीत कुमार, नटवार थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, विजय क्रांति, विंध्याचल केशरी, श्याम बिहारी सिंह, नथुनी सिंह, प्रदीप पांडेय, बच्चन चौबे, सत्यम राय, संजय तिवारी, विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें