नोखा ( रोहतास) : घोरडीहा गांव में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जितेंन्द्र सिह एवं सर्वोदय विद्यालय में नगर अध्यक्ष बैजू कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमे बढ़े बिजली दर के विरोध में सरकार की निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और गलत बिजली बिल पर आंदोलन का भी निर्णय लिया गया. आगामी छह अप्रैल को पार्टी
स्थापना दिवस पर प्रत्येक बूथ पर पार्टी का झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर प्रभारी शरद चंद संतोष, सुनील कुमार, कमाख्या नरायण, भगवान प्रसाद मदन प्रजापति , जवाहर चैरसिया, अमर गुप्ता, मंटू प्रसाद, रवींद्र सिह, प्रेम पाठक, प्रदीप कुमार, अनिल सिह, कामेश्वर पासवान, अभय सिह, ललित राय, सुनील सिह, उमेश चौधरी, रमता सिह, बिदेश्वरी सि व अन्य उपस्थित थे.