12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘परीक्षा को बाधित करेंगे हडताली कर्मचारी’

सासाराम( नगर) : मांगों को लेकर पिछले तीन सप्ताह से जारी शिक्षकेतर कर्मचारियों (महाविद्यालय) की अनिश्चितकालीन हड.ताल बुधवार को 23वें दिन भी जारी रही. वीकेएसयू आरा से अंगीभूत जिले के श्री शंकर महाविद्यालय, एसपी जैन कॉलेज, शेरशाह महाविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, महिला कॉलेज डालमियानगर, रोहतास महिला कॉलेज, एएस कॉलेज बिक्रमगंज व एसएन कॉलेज शाहमल खैरा […]

सासाराम( नगर) : मांगों को लेकर पिछले तीन सप्ताह से जारी शिक्षकेतर कर्मचारियों (महाविद्यालय) की अनिश्चितकालीन हड.ताल बुधवार को 23वें दिन भी जारी रही. वीकेएसयू आरा से अंगीभूत जिले के श्री शंकर महाविद्यालय, एसपी जैन कॉलेज, शेरशाह महाविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, महिला कॉलेज डालमियानगर, रोहतास महिला कॉलेज, एएस कॉलेज बिक्रमगंज व एसएन कॉलेज शाहमल खैरा के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपने-अपने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर कार्यो को बाधित किया.

कर्मचारियों ने कहा कि वे परीक्षा कार्य का बहिष्कार करेंगे. हालांकि कर्मचारियों ने अधिकारियों से बात करने की बात कही, लेकिन समस्या के समाधान नहीं होने पर धरना जारी रखने की भी बात कही. रोहतास महिला कॉलेज में शशि रंजन, संजीव कुमार, राजेश्वर राम, अवधेश सिंह, श्रीशंकर कॉलेज में ओंकार नाथ बढ.

वलिया, राम अवतार गिरि,एसपी जैन कॉलेज में ददन सिंह, दीपक कुमार, शेरशाह महाविद्यालय में अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, मधु सिन्हा, जंग बहादुर सिंह, मालती उपाध्याय समेत कई कर्मचारियों ने अपने यहां मांग के समर्थन में धरना दिया. इस संबंध में डीएम संदीप कुमार ने कहा कि परीक्षा कार्य को बाधित करनेवाले कर्मियों पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel