24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बना गड्ढा

करोड़ों की लागत से बनी सड़क हो रही बरबाद डेहरी कार्यालय : राजपुर-डेहरी पथ पर डालयिमानगर रक्षावीर मंदिर के पास बह रहा नाली के पानी से सड़क पर गड्ढे बन आया है. पीसीसी पथ के ऊपर कालीकरण किया गया भाग उखड़ चुका है. पीसीसी सड़क के ऊपर भी उखड़ने का खतरा मंडराने लगा है. सड़क […]

करोड़ों की लागत से बनी सड़क हो रही बरबाद
डेहरी कार्यालय : राजपुर-डेहरी पथ पर डालयिमानगर रक्षावीर मंदिर के पास बह रहा नाली के पानी से सड़क पर गड्ढे बन आया है. पीसीसी पथ के ऊपर कालीकरण किया गया भाग उखड़ चुका है. पीसीसी सड़क के ऊपर भी उखड़ने का खतरा मंडराने लगा है. सड़क की स्थिति उक्त स्थल पर इतनी खराब हो चुकी है कि उधर से गुजरने वाले वाहन चालक व सवार कभी सरकार को तो कभी सड़क विभाग के अधिकारियों को कोसते हुए अपने वाहन को उक्त स्थल से सही सलामत निकलने तक ईश्वर से प्रार्थना करते रहते हैं. उक्त स्थल पर बड़े वाहनों से उठने वाले छीटे से राह चलते राहगीरों व दोटे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उसी रास्ते से गुजरनेवाले जिले के बड़े अधिकारी सब कुछ देखते हुए अनजान बने बैठे हैं. नाली की सफाई की जिम्मेदारी संभाले एनजीओ के कर्मियों को वरीय अधिकािरयों का तनिक भी भय नहीं सताता है कि उनके ऊपर कार्रवाई के लिए भी वरीय अधिकारी कुछ लिख सकते हैं.
जागरूकता व कार्रवाई की आवश्यकता : सड़क आम जनता की सुविधा के लिए है व उसे ठीक ढंग से रखना उनकी जिम्मेदारी है. सड़क पर नाली की पानी न बहे इसके लिए पीडब्ल्यूडी को लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाना चाहिए. सड़क को हानि पहुंचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए. उक्त स्थल पर मुख्य नाला जाम होने के कारण पानी ओवरफ्लो हो कर सड़क पर बह रहा है. नाली की सफाई की जिम्मेदारी नगर पर्षद की है. इस लिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि नगर पर्षद को भी इसका जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई करें. नप प्रशासन को चाहिए कि सफाई की जिम्मेदारी संभाले एनजीओ पर कठोर कदम उठाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें