काराकाट : प्रखंड के खेलड़ियां खुर्द गांव में विद्यालय बनाने की मांग पहले से ही होती आ रही है. जब से प्रखंड में ओडीएफ का कार्य शुरू हुआ है तभी से गांववालों की मांग थी कि गांव में विद्यालय बनना चाहिए तभी शौचालय बनायेंगे. ओडीएफ से जुड़े कर्मचारियों ने खेलड़ियां खुर्द गांव में शौचालय बनाने के लिए काफी मेहनत की. जन जागरूकता अभियान चला कर ग्रामीणों को समझाया, लेकिन सब विफल साबित हुआ. तब बिक्रमगंज एलआरडीसी शशि शेखर ने स्वयं खेलड़ियां खुर्द गांव पहुंचे व ग्रामीण चौपाल लगाया गया.
ग्रामीणों की बात सुन एलआरडीसी शशि शेखर, बीडीओ अजय शंकर मिश्र, सीओ अनुज कुमार ने विद्यालय बनाने का आश्वासन दिया. तब ग्रामीण शौचालय बनाने का कार्य शुरू करने पर राजी हुए. खेलड़ियां खुर्द गांव में एक दिन में 120 गड्ढे खोदे गये. बेनसागर गांव के लोगों ने कहा है कि उनके पास जमीन नहीं है कि वे शौचालय बनवाएं, तो उन्हें जमीन देने का आश्वासन दिया गया. बेनसागर के ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय बनाने के लिए जमीन सरकार दे, तो वे लोग जल्द ही शौचालय बना लेंगे .