Advertisement
आदिवासी समाज बेटे-बेटियों को पढ़ाए
रोहतासगढ़ किले को देख हुए भाव-विभोर सासाराम/अकबरपुर : रोहतासगढ़ किले में आदिवासियों के 11वें तीर्थ सम्मेलन में पहुंचे राज्यपाल ने किले की कलात्मकता की काफी सराहना की़ उन्होंने इसके विकास के लिए रह संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया़ राज्यपाल ने आदिवासियों से अपने बच्चों की शिक्षा पर जोड़ देने को कहा. उन्होंने कहा कि […]
रोहतासगढ़ किले को देख हुए भाव-विभोर
सासाराम/अकबरपुर : रोहतासगढ़ किले में आदिवासियों के 11वें तीर्थ सम्मेलन में पहुंचे राज्यपाल ने किले की कलात्मकता की काफी सराहना की़ उन्होंने इसके विकास के लिए रह संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया़ राज्यपाल ने आदिवासियों से अपने बच्चों की शिक्षा पर जोड़ देने को कहा.
उन्होंने कहा कि तीन वर्षों से यहां मेले का आयोजन हो रहा है, लेकिन सामाजिक व आर्थिक दृष्टिकोण से यहां का विकास नहीं हुआ है. ऐसे केंद्र व राज्य सरकार दोनों को मिल कर पहाड़ी पर बसे गांवों के लोगों को बिजली, पानी, सड़क सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये, ताक इस क्षेत्र के साथ-साथ जिला भी सुदृढ़ हो सके. उन्होंने कहा कि पहाड़ी गांवों में जूनियर स्कूल ही है. यहां पर उच्च विद्यालय व अस्पताल की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है.
शिक्षा से ही असंभव को भी संभव है. आदिवासी समाज भी अपने बेटे-बेटियों को पढ़ायें व आगे बढ़ाएं, जिससे आपके जनहित समाज का विकास हो सके. यहां आ कर आप लोगों के बीच बहुत कुछ देखने व सुनने को मिला. रोहतासगढ़ किले के बारे में किताबों में पढ़ा था जानकारों से सुना था, लेकिन संयोग से आज दीदार करने का मौका मिला. कोशिश करूंगा जब भी मौका मिले अगली बार जरूर आऊंगा. राज्यपाल ने स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत यहां युवाओं के प्रशिक्षण के लिए एक केंद्र की स्थापना करायें, जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके.
विकास के लिए आज से ही प्रयास : स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने कहा रोहतासगढ़ किला देश के सर्वोत्तम किलों में से एक है. इसके जीर्णोद्धार व विकास का प्रयास करूंगा. यहां तक पहुंच पथ बनायी जायेगी. पहाड़ी पर बसे वनवासियों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व सड़क के लिए योजना तैयार कर शीघ्र इस पर काम शुरू होगा. पहाड़ी पर बसे लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. मुझे यह कहने में तनिक भी संकोच नहीं है कि इनके विकास के लिए अब तक किसी ने गंभीर प्रयास नहीं किया है. जो समय निकल गया उस पर बात करना ठीक नहीं, मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि किले के साथ-साथ पहाड़ी पर बसे गांवों का भी समुचित विकास होगा. यहां अस्पताल, कौशल विकास केंद्र व हाइस्कूल आदि के लिए आज से ही प्रयास शुरू किया जायेगा.
वनवासियों का हुआ स्वागत
तिलौथू : सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार की रात रोहतासगढ़ तीर्थ मेले में भाग लेने के लिए जानेवाले वनवासियों का स्वागत किया गया. विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता स्वागत समिति के संरक्षक यशवीर सिन्हा ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अरविंद कुमार ने किया. कार्यक्रम में वनवासियों ने पारंपरिक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. वनवासियों का स्वागत प्राचार्य जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने किया. मौके पर स्वागत समिति के अध्यक्ष राम गोपाल सिंह, उमेश शुक्ला विश्वनाथ प्रसाद, रामराज चौधरी, शशिभूषण प्रसाद , प्रमुख कपिल कुमार, संजय तिवारी, केवल कुमार, हरी भूषण कुमार आदि मौजूद रहे.
समाहरणालय में पसरा रहा सन्नाटा
सासाराम सदर. राज्यपाल राम नाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रोहतास किले में पहुंचे, जिस कारण शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. कई दफ्तर भी बंद कर दिये गये थे. जानकारी के अनुसार, डीएम कार्यालय से ले कर ओएसडी, एडीएम, डीडीसी सहित अन्य कार्यालयों में ताले लगे रहे. इस संबंध में प्रभारी डीएम सह डीडीसी हाशिम खां ने बताया कि राज्यपाल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
हर जगह सुरक्षा में मुस्तैद रही पुलिस
लगभग दो घंटे तक चले कार्यक्रम में रोहतास पुलिस व प्रशासन महकमा पूरी तरह मुस्तैद दिखा. मौके पर प्रभारी डीएम ओम प्रकाश पाल, डीडीसी हाशिम खां, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एएसपी सुशांत सरोज, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी सुजय कुमार, रवि पासवान, राजीव तिवारी, कामेश्वर कुशवाहा, जगदेव राम, वनवासी कल्याण आश्रम के महरम उरांव, डोमा सिंह खरवार, कामता यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार भोला, संजीव गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement