10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ा जीव विज्ञान, गणित विषय का मिला प्रवेशपत्र

इंटर की आंतरिक परीक्षा के प्रवेशपत्र में सबकुछ सही, पर फाइनल में बदला विषय गलती किसकी पता नहीं, लेकिन इंटर काउंसिल तक छात्रा को लगानी होगी दौड़ सासाराम शहर : शहर के श्रीशंकर इंटर स्तरीय स्कूल तकिया में कंचन प्रिया दो वर्ष तक जीव विज्ञान की पढ़ाई की. इंटर की आंतरिक परीक्षा उसने जीव विज्ञान […]

इंटर की आंतरिक परीक्षा के प्रवेशपत्र में सबकुछ सही, पर फाइनल में बदला विषय

गलती किसकी पता नहीं, लेकिन इंटर काउंसिल तक छात्रा को लगानी होगी दौड़
सासाराम शहर : शहर के श्रीशंकर इंटर स्तरीय स्कूल तकिया में कंचन प्रिया दो वर्ष तक जीव विज्ञान की पढ़ाई की. इंटर की आंतरिक परीक्षा उसने जीव विज्ञान का ही दिया. आंतरिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में साफ अक्षरों में जीव विज्ञान अंकित है. इसके बावजूद जब इंटर के फाइनल वार्षिक परीक्षा की बारी आयी, तो प्रवेश पत्र में जीव विज्ञान की जगह गणित विषय अंकित कर आ गया. कंचन सकते में है. उसने बताया कि मैंने गणित पढ़ा नहीं है. परीक्षा कैसे दूंगी? स्कूल गयी, तो कार्यालय कर्मियों ने कहा कि सबकुछ ऑन लाइन है. हमलोग कुछ नहीं कर सकते. कंचन का सिर चकराने लगा. शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है.
उसने बताया कि फार्म सही-सही भरी थी. ये कैसे हो गया पता नहीं. कंचन के जैसे न जाने कितने परीक्षार्थी होंगे. जिन्हें शिक्षा विभाग की कार्यशैली से परेशानी हो रही है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश पत्र में हुई त्रुटी का समाधान स्कूल या जिला स्तर पर नहीं हो सकता. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में जाना पड़ेगा. वहीं से प्रवेश पत्र में त्रुटी का सुधार हो सकता है.
छात्रा के पिता का नाम ब्रजेश कुमार
रौल नंबर17010020
रौल कोड 15013
रजिस्ट्रेशन नंबर 150130017-15

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें