डेहरी कार्यालय : शराबबंदी की सफलता के समर्थन में जुटे शहर के लोगों द्वारा मानव शृंखला बनाने के पहले स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शनिवार को भारी मात्रा में शराब बरामद किया. शहर के पाली पुल के समीप पुलिस द्वारा एक ऑटो से पांच सौ पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ ऑटो चालक व एक अन्य व्यक्ति जो उक्त ऑटो पर बैठा था को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. शराब की खेप लाने वाला सरगना पुलिस कार्रवाई क बीच भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने शराब व ऑटो को जब्त कर गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी: घटना के संबंध में पत्रकारों को नगर थाना में संबोधित करते हुए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने पाली पुल के समीप घेरा बंदी किया. मौके पर झारखंड आयोजित 200 एमएल की पांच सौ पाउच अवैध शराब के साथ सरगना निरंजन बिगहा निवासी गोलू कुमार अपने साथी विक्रेता पाली मुहल्ला निवासी अनूज कुमार के साथ ऑटो पर चढ़ा तभी पुलिस बल ने धावा बोल कर ऑटो चालक डिलियां निवासी विकास कुमार व विक्रेता अनूज कुमार को घर दबोचा, जिनके पास से अवैध शराब सहित ऑटो को भी जब्त कर लिया गया. कार्रवाई के दौरान सरगना पुलिस को चकमा दे कर भागने में सफल रहा. पुलिस फरार सरगना को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
एक माह में तीसरी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि यह शराब के खिलाफ पुलिस को जनवरी माह में की गयी तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इसके पहले मुरगी फार्म सखरा गांव में व अांबेडकर चौक पर भी पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी थी. इसमें बड़ी मात्रा में रेपर, शराब के साथ एक इंडिको कार को जब्त किया गया था. इसमें दो की मौके से गिरफ्तारी के साथ चार नामजद अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
चल-अचल संपत्ति होगी जब्त
एसडीपीओ ने अवैध शराब कारोबार को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस धंधे में लगे किसी भी धंधेबाज को बख्शा नहीं जायेगा और गिरफ्तार आरोपियों की अकाउंट को सीज करने के साथ फरिारियों को चिन्हित कर उसके चल अचल संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिस से हर हाल में इस धंधे को रोका जा सके.