तरारी/चरपोखरी : मानव शृंखला में लगभग दो लाख बहतर हजार लोगों ने हिस्सा लिया. एसडीओ सुमन कुमार, डीसीएलआर डाॅ प्रभाष कुमार, अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, प्रमुख किंग राजीव रंजन उर्फ मन्नु यादव, खुशबू देवी, बीडीओ संजीव कुमार, शशिभूषण कुमार, सीओ अब्बू नसर, राजद अध्यक्ष रामईश्वर सिंह, जदयू अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, हरेंद्र यादव, विमल यादव […]
तरारी/चरपोखरी : मानव शृंखला में लगभग दो लाख बहतर हजार लोगों ने हिस्सा लिया. एसडीओ सुमन कुमार, डीसीएलआर डाॅ प्रभाष कुमार, अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, प्रमुख किंग राजीव रंजन उर्फ मन्नु यादव, खुशबू देवी, बीडीओ संजीव कुमार, शशिभूषण कुमार, सीओ अब्बू नसर, राजद अध्यक्ष रामईश्वर सिंह,
जदयू अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, हरेंद्र यादव, विमल यादव ने नेतृत्वकारी भूमिका निभायी. जेपी आंदोलनकारी मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुंजय प्रसाद पांडेय, अवधेश प्रसाद सिंह आदि ने हिस्सा लिया.
लाइन में लगे लोगों के लिए पानी की नहीं थी व्यवस्था
मानव शृंखला के लिए लंबी कतार में लगे लोगों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पलियाडीह से आयी छात्रा मंजू कुमारी का कहना है कि सुबह नौ बजे से सड़क पर बुला दिया गया था और एक बजे तक पानी की व्यवस्था नहीं की गयी.