10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नासरीगंज में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे इलाज

लापरवाही. गलत इलाज के कारण काल के गाल में समा गये कई लोग विभागीय अधिकारी का मौन समर्थन प्राप्त है इन चिकित्सको को नासरीगंज (रोहतास) : नासरीगंज में झोला छाप चिकित्सकों के कारण समय से पहले ही कई लोग काल के गाल समा गये हैं. लोग आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार हो रहे है. […]

लापरवाही. गलत इलाज के कारण काल के गाल में समा गये कई लोग

विभागीय अधिकारी का मौन समर्थन प्राप्त है इन चिकित्सको को
नासरीगंज (रोहतास) : नासरीगंज में झोला छाप चिकित्सकों के कारण समय से पहले ही कई लोग काल के गाल समा गये हैं. लोग आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार हो रहे है. जानकारी के बाद भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई पहल नहीं किया जाता है. जिसके कारण स्थानीय शहर के साथ-साथ पूरे प्रखंड के विभिन्न बाजारों पर झोला छाप चिकित्सिकों का जाल फैला हुआ है. गौरतलब हो कि जमालपुर गांव के अंग्राहित यादव का कुल्हा टूट गया था जिसका आपरेशन नासरीगंज का एक झोला छाप डाक्टर ने किया था, जिसका निधन आठ माह बाद ही हो गयी. तु्रकबिगहा की एक महिला का आपरेशन भी इसी तरह के डाक्टर ने किया था,
जो जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय समेत गांव-गांव में सॆकडॊ झोला छाप डाक्टर नेम प्लेट लगाकर खुलेआम इलाज़ करते हैं. इसका मुख्य कारण रेफरल अस्पताल में डाक्टरों की कमी बताया जाता है. अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक का नहीं होने के कारण महिलाओं की मजबूरी हो जाती है ऐसे डाक्टरों से इलाज कराना. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक अस्पताल कर्मी ने बताया कि नासरीगंज में एक झोला छाप महिला चिकित्सक सिजेरियन आपरेशन तक करती है. विशेष कर हड्डी टूटने में बड़े-बड़े आपरेशन किए जा रहे हैं. इन चिकित्सकों के गांव गांव में नेटवर्क फैले हुए हैं. जिनके माध्यम से रोगी लाए जाते हैं. सरकारी अस्पताल की बात किया जाए तो यहां दो चिकित्सक के अलावा एक दन्त चिकित्सक एवं तीन आयुष डाक्टर उपलब्ध है. यहां कोई भी विशेषज्ञ डाक्टर नही है. दूसरी तरफ झोला छाप चिकित्सक गली गली उपलब्ध हैं. अमियावर, सबदला, पवनी, इटिंहा, बरडीहा, सिकरियां महदेवा, मंगरांव इत्यादि गांव गांव में ऐसे चिकित्सक है जो गांव के सीधे साधे लोगों को बेवकूफ बनाकर ठग रहे हैं. नासरीगंज में अनेकों एसे मामले आते रहते हैं, जिसमे मारपीट तक की नौबत आती रहती है. लोगों के अनुसार ऐसे चिकित्सक अवैध गर्भपात भी धडल्ले से करते हैं.
क्या कहते है अधिकारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि झोलाछाप चिकित्सकों के संबंध में शिकायत मिल रही है. ऐसे चिकित्सकों की सूची बनाकर वरीय अधिकारी को भेजा जायेगा, ताकि इनके विरोध कार्रवाई किया जा सके. इनके बारे में आये दिन शिकायत मिलती है़ ये लोग अशिक्षित ग्रामीणों को फांसते हैं.
क्या कहते है लोग
नासरीगंज निवासी प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि झोला चिकित्सकों के जाल से पूरा प्रखंड पटा हुआ है. ये अच्छे आकर्षक वोर्ड लगा लोगों के जीवन से खेल रहे है. अमिआवर निवासी संजय कुमार सिंह का कहना है कि झोला छाव चिकित्सकों के जाल में फंस जहां लोग अपना सब कुछ गवां देते है वहीं विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुये है. जमालपुर निवासी भुनेश्वर यादव का कहना है कि झोलाछाप चिकित्सकों के जाल में फंस कई लोग जहां असमय ही काल के गाल में समा गये वहीं कई जीवन और मौत कि बीच झूल रहे है. मंगराव निवासी गिरिश उपाध्याय का कहना है कि झोलाछाप चिकित्सकों के संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं किया जाता है, जिससे इन चिकित्सकों का मनोबल दिनोदिन बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें