Advertisement
गांव में शव पहुंचते ही जुटी हजारों लोगों की भीड़
युवाआें के सहयोग से देर रात तक हुआ अंतिम संस्कार संझौली : मंगलवार को संझौली से पलामू के लेस्लिगंज गये बरात में वाहन दुर्घटना में मारे आठ लोगों के शव संझौली पहुंचते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बुधवार की देर शाम सात बजे सभी का शव पिकअप वैन से संझौली उदयपुर मोड़ के पास […]
युवाआें के सहयोग से देर रात तक हुआ अंतिम संस्कार
संझौली : मंगलवार को संझौली से पलामू के लेस्लिगंज गये बरात में वाहन दुर्घटना में मारे आठ लोगों के शव संझौली पहुंचते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बुधवार की देर शाम सात बजे सभी का शव पिकअप वैन से संझौली उदयपुर मोड़ के पास पहुंचा. लोग वैन के पीछे पीछे चलने लगे.
सभी का शव उनके दरवाजे पर ले जाकर परिजनों को सौंपा गया़ इसके बाद परिवार के लोगों के चित्कार से पूरा संझौली दहल गया. इधर, संझौली के युवाओं के सहयोग को लोग इस विपत्ति में धैर्य पूर्वक सहयोग को लोगों ने सलाम किया़ संझौली निवासी 34 वर्षीय भोला जी (शिक्षक) इस दुःख की घड़ी में अपने सहयोगियों के साथ धैर्य का परिचय देते हुए दुर्घटना में मारे गये साथियों के दाह संस्कार के लिए प्रखंड कार्यालय के पीछे शिव सरोवर के समीप श्मशान घाट पर शाम छह बजे से ही व्यवस्था में लग गये थे.
रात में होने वाली दाह संस्कार में परेशानी से बचाव के लिए जेनेरेटर से लाइट की व्यवस्था व दाह संस्कार के लिए ईंधन की व्यवस्था कर सैकड़ों लोग श्मशान में भी तैनात थे. जैसे-जैसे शव श्मशान आता युवा दाह संस्कार कराने में भीड़ जाते.
दो साल के प्रतीक ने दी पिता को मुखाग्नि: लेस्लीगंज में हुई वाहन दुर्घटना में मरे 28 वर्षीय निरंजन कुमार के दो वर्षीय बेटे प्रतीक ने बुधवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे श्मशान घाट शिव सरोवर समीप पिता को मुखाग्नि दी़ निरंजन के पिता महेंद्र प्रसाद की दो साल पहले ही मौत हो गयी थी.
इनके बड़े भाई भुअर गांव से बहार दूसरे प्रदेश में निजी कंपनी में काम करने के चलते बाहर रहते हैं. इस कारण मृतक के परिवार में कोई पुरुष नहीं रहने से दो साल का बेटा प्रतीक ने रिश्तेदार संजय प्रसाद की गोद के सहारे अपने पिता को मुखाग्नि दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement