14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडलाइट एरिया से भाग थाने पहुंची किशोरी

शर्मनाक. प्रेमी ने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बेच दिया था लड़की की निशानदेही पर 10 आरोपित गिरफ्तार सासाराम(नगर) : चकला संचालिका के चंगुल से भागी एक लड़की ने थाने पहुंच तक पूरी बात पुलिस को बतायी जिसके बाद लड़की की निशानदेही छापामारी कर चकला संचालिका सहित दस आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार किया. गिरफ्तार […]

शर्मनाक. प्रेमी ने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बेच दिया था

लड़की की निशानदेही पर 10 आरोपित गिरफ्तार
सासाराम(नगर) : चकला संचालिका के चंगुल से भागी एक लड़की ने थाने पहुंच तक पूरी बात पुलिस को बतायी जिसके बाद लड़की की निशानदेही छापामारी कर चकला संचालिका सहित दस आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों के नाम प्रेमी सोनू कुमार, बिगू साह, संदीप गुप्ता, कन्हैया कुमार, लौंग देवी, श्याम सुदर कुमार, भोला गोंड, संजय केशरी, सूरज कुमार और अमन कुमार हैं. लड़की की मेडिकल जांच करवाई गई और न्यायालय में बयान दर्ज करवा कर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया. नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शहर के चौखंडी रोड की रहने वाली पूजा(काल्पनिक नाम)21 अगस्त 2016 को अचानक घर से गायब हो गयी थी.
26अगस्त को उसके पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार की सुबह पूजा थाने पहुंची और आपबीती सुनायी. पूजा के अनुसार शहर के चौखंडी रोड निवासी सोनू कुमार से वह प्यार करती थी. उसके झांसे में आ कर वह उसके साथ घर से भाग गयी थी. सोनू लड़की को ले कर अपने दोस्त करनसराय निवासी संजय केशरी के पास पहुंचा. तीनों सही ठिकाने की खोज में थे. तब तक इनकी मुलाकात बिगू साह से हुई. बिगू साह चौखंडी स्थित एक मकान में किराये पर रह कर समाहरणालय परिसर में चाय बेचता है. इनके अलावा एक दोस्त कबीरगंज निवासी सूरज कुमार भी इनके साथ मिल गया. सभी ने बिगू साह के कमरे में पूजा से सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद लगातार उससे चार बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया. यह सिलसिला लगभग एक माह तक चलता रहा. इसके बाद पूजा को शहर के नूरनगंज निवासी चकला संचालिका लौंग देवी के हाथों 15 हजार नगद व एक पल्सर मोटर साइकिल के एवज में बेच दिया. लौंग देवी ने उसे अलवर स्थित रेड लाइट एरिया में 60 हजार रुपये में बेच दिया. वहां से वह वापस आ गयी और लौंग देवी के साथ रहने लगी थी. बाद में वह किसी तरह वहां से भाग निकला.
चोरी की निकली बाइक
अपनी प्रेमिका को कोठे पर बेचने के एवज में सोनू को मोटरसाइकिल दी गयी थी, वह चोरी की थी. पवन कुमार ने कहा कि लौंग देवी द्वारा दिया गया बाइक चोरी का निकला है. बाइक के इंजन व चेचिस नंबर से इसके मालिक पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें