9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों को ठीक करने में जुटे मजदूर

डेहरी कार्यालय : सोन नद के छठ घाटों का निरीक्षण के बाद खतरनाक घोषित छठ घाटों पर पानी की आवक कम करने व घाटों पर आने जाने की व्यवस्था को दुरूस्त करने में अनुमंडल प्रशासन अपना पसीना बहा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल के नेतृत्व मे कर्मी व नप के अधिकारी व एनजीओ रात-दिन […]

डेहरी कार्यालय : सोन नद के छठ घाटों का निरीक्षण के बाद खतरनाक घोषित छठ घाटों पर पानी की आवक कम करने व घाटों पर आने जाने की व्यवस्था को दुरूस्त करने में अनुमंडल प्रशासन अपना पसीना बहा रहा है.
अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल के नेतृत्व मे कर्मी व नप के अधिकारी व एनजीओ रात-दिन एक किये हुए हैं. एसडीओ लगातार चल रहे कार्यों के निरीक्षण के साथ साथ पूजा समिति के सदस्यो के साथ सभी छठ घाटों का निरीक्षण का आवश्यक आदेश देते दिखे. व्रतियों को छठ घाटों पर आने जाने वाले रास्तों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है. सोन नद छठ घाटों पर हो रहे कार्यों को देखने से लगता है कि श्रद्धा व भक्ति में पूरा शहर डूब गया है.
ये घाट खतरनाक: प्रशासन द्वारा सोन नद घाटों के निरीक्षण के बाद बीसवां फाटक व हनुमान घाट को खतरनाक घोषित किया गया है. प्रशासन का मानना है कि उक्त घाटों पर पानी की अधिकता के कारण व्रतियों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है. उक्त घाटों पर पानी की उपलब्धता कम करने व घाट तक आने जानेवाले रास्तों को सुगम बनाने का प्रयास जारी है.
अगर समय रहते वहां पानी की उपलब्धता कम नहीं हुआ, तो प्रशासन उक्त घाट पर व्रत करने पर रोक लगाते हुए वहां जुटने वाली व्रतियों को भीड़ को अगल बगल के घाटों पर शिफ्ट करने की तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी तरह से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें