9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ का दउरा उठाने घर लौट रहे परदेसी

स्टेशन व बस पड़ाव में बढ़ी प्रवासियों की भीड़ सासाराम नगर : कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये….. यह गीत यहां चरितार्थ हो रही है. दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले बिहारी छठ पूजा के लिए घर लौटने लगे हैं. रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव में प्रवासियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. […]

स्टेशन व बस पड़ाव में बढ़ी प्रवासियों की भीड़

सासाराम नगर : कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये….. यह गीत यहां चरितार्थ हो रही है. दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले बिहारी छठ पूजा के लिए घर लौटने लगे हैं. रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव में प्रवासियों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

सासाराम पहुंचनेवाली ट्रेन व बस प्रवासियों से भरे हैं. परिवार के साथ हजारों लोग पहुंच रहे हैं. बस व ट्रेन से उतरते ही जल्द घर पहुंचने की उतावलापन देखते ही बन रहा है. रिक्शा, आॅटो जिस को जो मिला झटपट सामान लाद करघर की ओर कूच कर देते है.

प्रवासियों की भीड़ को देख रेल प्रशासन उनकी सुरक्षा को ले कर विशेष चौकसी बरत रही है. सरकार दो पूजा स्पेशल ट्रेन चला रही है. स्टेशन प्रबंधक उमेश पांडेय ने बताया कि धनबाद से आनंद बिहार दिल्ली व लोकमान्य तिलक मुंबई से गया तक दो स्पेशल ट्रेन इस रूट पर चल रही है.

यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा की विशेष ख्याल रखा जा रहा है. ट्रेनों में सादे लिबास में आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. प्लेटफाॅर्म पर आरपीएफ व जीआरपी लगातार गश्त कर रही है. कोई यात्री नशा खुरानी का शिकार न बने व किसी यात्री का समान चोरी न हो. इसके लिए आरपीएफ की विशेष टीम यात्रियों के बीच बैठे होते हैं.

हाजीपुर आरपीएफ की सीआइडी टीम इन दिनों आरा, सासाराम, गया, मुगलसराय रूट का निरीक्षण अपने स्तर से कर रही है. कहीं कोई चूक न हो इसके लिए सभी टीम मुुस्तैद है. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज प्रकाश ने बताया कि आरपीएफ अपनी ड्यूटी को चुनौती समझ कर काम करती है. यात्रियों की सुरक्षा ही हमारी ड्यूटी होती है. यात्री सुरक्षित यात्रा करें यही हमारा लक्ष्य होता है. खास मौकों पर हमारी टीम 24 घंटे ड्यूटी करती है.

अपराधी व अवांछित तत्वों की यात्रियों तक पहुंचाना हो इसके लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है. शहर के फजलगंज निवासी विनय ठाकुर पुरूषोत्तम एक्सप्रेस से गुरुवार को दिल्ली से लौटे है. इन्होंने बताया कि मेरी बेटी भभुआ रोड में दस्त करने लगी. बगल में बैठे एक यात्री ने दौड़ कर नींबू व दवा लाकर दिये. बाद में पता चला कि यात्री आरपीएफ का जवान है. इनकी यात्रियों के प्रति जिम्मेदारी को देख मन गदगद हो गया. थैंक्स आरपीएफ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें