Advertisement
जिले में मानसिक रोगियों की संख्या हजार के पार
सासाराम सदर : जिले में चल रहे मानसिक रोग जागरूकता अभियान के तहत बड़े पैमाने पर मानसिक रोग से ग्रसित मरीज पाये गये हैं. इसमें स्लम एरिया के लोगों के साथ-साथ अंगीभूत कॉलेज, नर्सिंग कॉलेजों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया गया. इसमें अक्तूबर तक लगभग आठ सौ गंभीर अवस्था व […]
सासाराम सदर : जिले में चल रहे मानसिक रोग जागरूकता अभियान के तहत बड़े पैमाने पर मानसिक रोग से ग्रसित मरीज पाये गये हैं. इसमें स्लम एरिया के लोगों के साथ-साथ अंगीभूत कॉलेज, नर्सिंग कॉलेजों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया गया. इसमें अक्तूबर तक लगभग आठ सौ गंभीर अवस्था व तीन सौ सामान्य अवस्था में मानसिक रोग से ग्रसित पाये गये. इसमें अधिकतर पढ़े लिखे लोग शामिल हैं. आंकड़ें बताते हैं कि जिले में बड़े पैमाने पर मानसिक बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ रही है़
कई मरीज अपनी परेशानियां या कमी को छिपाते है. चिकित्सक को काफी परेशानियां होती है. चिकित्सकों की मानें तो अधिकतर लोग अपनी मानसिक रोग छिपाते हैं. खुल कर बीमारी नहीं बताते है. इससे चिकित्सकों को परेशानियां हो रही है. गौरतलब है कि सब से अधिक मरीज न्यूरोसीस एवं डिप्रेशन के पाये गये है. अन्य में साइकोसीस डिकेनसीया माइग्रेन इपीलेप्सी एमआर बच्चों को व्यवहार संबंधी रोग व द्रव दुरूपयोग के मानसिक रोग शामिल हैं.
अपेक्षा से अधिक निकली संख्या
जले के मानसिक रोगियों की संख्या अपेक्षा से ज्यादा निकली. मानसिक रोग जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है. अब गांव गांव जा कर कैंप लगा कर मानसिक रोग का उपचार किया जायेगा.
डॉ विप्लव सिंह, नैदानिक मनोवैज्ञानिक, सदर अस्पताल
रोगी खुल कर बताएं अपनी समस्या
जिले में मानसिक बीमारी के प्रति लोगों में जागरूक किया जा रहा है. मानसिक रोगी खुल कर अपना रोग बताये, ताकि इलाज सही रूप से हो सके. अपेक्षा से अधिक संख्या में रोगी पाये हैं. ये हैरत की बात है.
डॉ आरके सिंह, मनोचिकित्सक, सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement