Advertisement
लूट का मास्टरमाइंड है लोहा पासवान
लूट की किसी मामले में नहीं हुआ रंगें हाथों गिरफ्तार सासाराम रोहतास : रोहतास पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात व शातिर अपराधी लोहा पासवान लूट का मास्टर माईंड माना जाता है. जिस जिले में उसे लूट करनी होती है, वहीं स्थानीय अपराधियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देना इस की खासियत है. सटीक […]
लूट की किसी मामले में नहीं हुआ रंगें हाथों गिरफ्तार
सासाराम रोहतास : रोहतास पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात व शातिर अपराधी लोहा पासवान लूट का मास्टर माईंड माना जाता है. जिस जिले में उसे लूट करनी होती है, वहीं स्थानीय अपराधियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देना इस की खासियत है. सटीक रणनीति व निश्चित समय में किसी घटना को अंजाम दे तत्काल वह उस क्षेत्र से निकल जाता है. कभी अपराधियों की झूंड में नहीं चलनेवाला लोहा पासवान किसी पर विश्वास नहीं करता है. पुलिस सूत्रों की मानें तो लगभग दो दर्जन सफल लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.
लोहा पासवान रणनीति बनाने में माहिर माना जाता है. पुलिस आजतक उसे किसी भी मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार नहीं कर सकी है.रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद व झारखंड के पलामू में ताबड़तोड़ लूट की घटना को अंजाम दे पुलिस की निंद उड़ा दिया था. दो माह पहले औरंगाबाद के जसोइया मोड़ से चालक सहित बोलेरो उड़ा लिया. पुलिस पीछा की तो सोन नद में कूद कर भाग गया. पुलिस हाथ मलती रह गयी. वहीं इस घटना के दो दिन बाद कैमूर के कुदरा में कबाड़ व्यवसायी को हथियार दिखा पांच लाख की लूट को अंजाम दिया. सभी जिले में सहयोगी के साथ साथ इसके संरक्षणदाता भी है. जो हथियार पैसा व लाइनर का काम करते है. मूल रूप से औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के पीपरा गांव का रहनेवाला है. पत्नी व बच्चों को अपने सुरक्षित ठिकाने पर रखता है. परिवार के लोग इससे संबंध तोड लिये है. डर से अपने गांव भी नहीं जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement