दिनारा(रोहतास ) : दिनारा थाना के अर्थु गांव के पास ममता को शर्मशार करने वाली वाकया हुआ. एक कलयुगी मां ने अपने ही औलाद को कुड़ें के ढ़ेर पर फेक दिया. जिसे एक अन्य महिला ने अपनाया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह अर्थु हाईस्कूल के पीछे पीपल के पेड़ के नीचे एक नवजात बच्ची को बरामद किया गया है,
अर्थु निवासी भरत चौधरी ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे हाईस्कूल के पीछे एक नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी जिसे देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा, इसके बाद दिनारा थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी गई, पुलिस ने उक्त बच्ची को प्राथमिक उपचार कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नवजात बच्ची को गांव के ही गोवर्धन कुशवाहा की पुत्री पुनम देवी ने गोद ले ली, पुनम को दो लड़का है लड़की नहीं थी.