Advertisement
घर-घर दीप जले, जगह-जगह बिखरी दीपोत्सव की छटा
शहर ने ओढी दीपों की झिलमिल चादर श्रद्धा-भक्ति के साथ हुई लक्ष्मी-गणेश की पूजा सासाराम शहर : सुख समृद्धि व दीपों का पर्व दीपावली रविवार को पूरे उत्साह के साथ मनायी गयी़ आसमान से बरसते सतरंगी सितारे, दीपों की झिलमिल चादर ओढ़े शहर व आतिशबाजी में जुटे बड़ों संग बच्चे गले मिल कर एक-दूसरे को […]
शहर ने ओढी दीपों की झिलमिल चादर
श्रद्धा-भक्ति के साथ हुई लक्ष्मी-गणेश की पूजा
सासाराम शहर : सुख समृद्धि व दीपों का पर्व दीपावली रविवार को पूरे उत्साह के साथ मनायी गयी़ आसमान से बरसते सतरंगी सितारे, दीपों की झिलमिल चादर ओढ़े शहर व आतिशबाजी में जुटे बड़ों संग बच्चे गले मिल कर एक-दूसरे को दीपावली की बधाई देते रहे़ शाम में मंदिरों व घरों में बजी पूजा की घंटियां, शंख ध्वनि व उत्साह व पटाखों की शोर में बीच उमंग से झूमते बच्चों की टोलियां हर जगह नजर आयी़
रंगबिरंगी झालरों को देखकर ऐसा लगा मानो शहर ने दीपों की झिलमिल चादर ओढ़ ली हो. धन-धान्य की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घरों व प्रतिष्ठानों में विधिवत पूजन-अर्चन हुआ. व्यवसायियों ने देर रात तक पूजन किया. व्यापारियों ने किताब बही की पूजा कर भगवान गणेश देवी लक्ष्मी व धन के देवता कुबेर से व्यवसाय बढ़ोतरी की प्रार्थना की.
कोचस – नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में भोजपुरी विकास मंच शिवाजीनगर द्वारा मां लक्ष्मी की प्रतिमा रख पूजा की गयी. जहां सदस्यों ने भव्य पूजा पंडाल बनवाने की वजह सैकड़ों लोगों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चन कर सुख शांति समृद्धि की मांग की. आयोजनकर्ताओं में हरिहर सिंह, वीजेंद्र मिस्त्री, प्रमोद कुमार, राजेश, मंगल, प्रभात, सुनील गुप्ता आदि शामिल थे.
अकोढ़ीगोला – घरों को दीपमाला व फूलों से सजाया गया. लक्ष्मी के आगमन के स्वागत में बम पटाकों व फुलझरियों से गांवों व शहरों की रौनक देखते ही बनती थी. हर तरफ पटाखों की गूंज रात भर सुनाई देती रही. चाइनीज समानो की बहिष्कार का अभियान का दिखा असर: इस बार दीपावली के त्योंहार में चीनी समानो का असर दिखाई दिया. घरों पर मिट्टी दिया का खूब रौनक रहा. चाइनीज लाइटों के बदले भारतीय निर्मित जुगनू की चकाचौंध रही.
नोखा – राइस मिलोंवाली नगरी में धूम धाम की जगह दीपावली फीकी रही. पूजा का केवल कोरम पूरा किया गया. इसमें प्रसाद के लिए सिमित लोगों तक रखा गया. दीपावली के अवसर पर घरों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी गणेश की पूजा की गयी.
कोचस – दो पक्षों के बीच विवादित जमीन में दीया जलाने को लेकर जम कर लाठिया भांजी. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार स्थानीय पीएचसी में किया गया.
घायलों में श्यामनारायण तिवारी, ब्रजेश तिवारी वहीं दूसरे पक्ष के प्रदीप, प्रमोद सहित दोनों पक्षो के शेष सात लोग शामिल थे.
राजपुर – दीपावली में धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने अपने धरौंदों अलग से पूजा आराधना की. पटाखे की आतिसबाजी की व प्रसाद ग्रहण किया. दीपावली के दिन हर गांव में लोगों के शहीदों के नाम एक एक दिये जलाये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement