Advertisement
बिना जांच व इलाज के लौट रहे शुगर मरीज
तीन माह से नहीं है शुगर स्ट्रिप लगभग 1200 मरीजों की नहीं हुई शुगर जांच सासाराम. सदर अस्पताल में सुगर मरीज जांच व इलाज के बिना ही लौट रहे हैं. अस्पताल के ओपीडी विभाग में जेरियोट्रिक क्लिनिक वार्ड में लगभग तीन माह से शुगर स्ट्रिप नहीं है. इसके कारण सुगर जांच नहीं हो रही है. […]
तीन माह से नहीं है शुगर स्ट्रिप
लगभग 1200 मरीजों की नहीं हुई शुगर जांच
सासाराम. सदर अस्पताल में सुगर मरीज जांच व इलाज के बिना ही लौट रहे हैं. अस्पताल के ओपीडी विभाग में जेरियोट्रिक क्लिनिक वार्ड में लगभग तीन माह से शुगर स्ट्रिप नहीं है. इसके कारण सुगर जांच नहीं हो रही है. मरीज बिना जांच के ही लौट रहे हैं.
ओपीडी सुबह आठ बजे खुलता है मरीज मरीज घंटे तक इंतजार कर काउंटर पर पूर्जा कटवाते हैं. सुगर संबंधित मरीज जैरियट्रिक क्लिनिक वार्ड में जाते है तो शुगर जांच नहीं होने पर हताश व परेशान हो जाते हैं. शुगर स्टिप नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रोज आ रहे करीब 15 मरीज: सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग के वार्ड नंबर 15 से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेरियट्रिक क्लिनिक विभाग लगभग 1200 मरीजों का जांच नहीं हुआ. इस वार्ड में लगभग प्रतिदिन 15 मरीज आते हैं. जिससे करीब तीन महीने में चार सौ मरीजों की संख्या पार हो जाती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुगर स्टिप नहीं होने से कितने मरीज प्रभावित हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement