36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बने सात हजार शौचालय

जिला प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर दी जानकारी जिले में 23 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द जिले में निजी विद्यालयों में 953 कमजोर व असहाय गरीब बच्चों का हुआ नामांकन सासाराम (ऑफिस) : इस वित्तीय वर्ष में जिले में 60,319 परिवारों के लिए बनाये जाने वाले शौचालयों में से सात हजार शौचालयों का निर्माण […]

जिला प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर दी जानकारी
जिले में 23 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द
जिले में निजी विद्यालयों में 953 कमजोर व असहाय गरीब बच्चों का हुआ नामांकन
सासाराम (ऑफिस) : इस वित्तीय वर्ष में जिले में 60,319 परिवारों के लिए बनाये जाने वाले शौचालयों में से सात हजार शौचालयों का निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उक्त बातें परिवहन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रिका राय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में कहीं.
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्रति शौचालय 12 हजार रुपये की राशि लोगों को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण बीपीएल परिवारों को आवास के लिए सहायता राशि एक लाख तीस हजार रुपये दी जायेगी.
कृषि यांत्रिकीरण योजना में किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 403.29 लाख रुपये का अनुदान दिया गया. सरकार के तरफ से घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ मौसम 2015-16 में धान खरीद कुल 107515. 38 एमटी धान की खरीद की गयी अनियमितता के आरोप में कुल उर्वरक विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी व 23 विक्रेताओं काे उर्वरक अनुज्ञप्ति रद्द किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिजली सुधार को अपनी प्राथमिकता की सूची में रखा गया है.
जुलाई 2016 तक ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है. साथ ही जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत विद्युतीकरण, नये लाइन का निर्माण नया पावर ट्रांसफॉर्मर व ट्रांसफॉर्मर क्षमता का विस्तार कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें