अकोढ़ीगोला : क्षेत्र में अवैध गिट्टी का कारोबार जोरों पर है. रात के अंधेरे में पत्थर माफिया सक्रिय हो जाते हैं. गिट्टी लदे ट्रैक्टर व डंपर पार कराने को लेकर दर्जनों बाइक चालक मुख्य बाजार से लेकर हनुमानगढ़ी पुल तक फैले रहते हैं. रात भर अवैध गिट्टी लदे वाहन तेज रफ्तार से मुख्य बाजार को पार करते देख ग्रामीण बस यही कहते हैं कि अगर पुलिस सक्रिय होती तो पत्थर माफिया कैसे बेधड़क गिट्टी लदे वाहन ले जाते.
लोगों की माने तो गिट्टी लदी वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि लोग सड़क के किनारे नहीं रहे, तो रौंदते हुए पार कर जायेगी. लोगों का कहना है कि गिट्टी वैध तो दिन उजाले के बजाय रात के अंधेरों में वाहन पर गिट्टी भर कर रात में क्यों पार करते है. ग्रामीणों ने पहले कई बार पुलिस से शिकायत नही की है. रात में पत्थर माफिया व ग्रामीणों से कहा सुनी भी हो चुकी है. रात भर पत्थर माफिया मुख्य बाजार में डेरा डाले रहते हैं, मगर गश्त पर निकली पुलिस भी उनसे पूछताछ नहीं करते कि आखिर वे लोग रात में सुनसान स्थानों पर क्या कर रहे हैं.