Advertisement
डेयरी के लिए 34 लोग हुए चयनित
सासाराम (शहर) : डेयरी लोन के लिए अनुसूचित जनजाति के आवेदकों का साक्षात्कार बुधवार को जिला पशुपालन कार्यालय में हुआ. साक्षात्कार के लिए गठित समिति द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि साक्षात्कार के लिए चेनारी, रोहतास, नौहट्टा व सासाराम प्रखंड के कुल 51 अनुसूचित जनजाति के […]
सासाराम (शहर) : डेयरी लोन के लिए अनुसूचित जनजाति के आवेदकों का साक्षात्कार बुधवार को जिला पशुपालन कार्यालय में हुआ. साक्षात्कार के लिए गठित समिति द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि साक्षात्कार के लिए चेनारी, रोहतास, नौहट्टा व सासाराम प्रखंड के कुल 51 अनुसूचित जनजाति के आवेदक उपस्थित हुए थे. इसमें 34 आवेदकों का चयन साक्षात्कार समिति द्वारा किया गया.
चयनित आवेदकों को लोन की सुविधा मुहैया कराने के लिए बैंक को अनुशंसा पत्र भेजा जायेगा. बैंक से ऋण प्राप्त होने के बाद आवेदकों के खाता में पशुपालन विभाग द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान की राशि भेजी जायेगी. गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 40 आवेदकों को लोन प्रदान करने की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गयी थी.
इसके लिए विगत 11 व 12 मई को साक्षात्कार हुआ था. इसमें छह आवेदकों का चयन हो पाया था. अधिकतर अनुपस्थित हो गये थे. चूंकि अधिकतर आवेदक पहाड़ी के गांवों में थे. इसलिए विभाग को साक्षात्कार की एक और तिथि मुकर्रर करनी पड़ी थी.
गौरतलब हो कि अनुसूचित जनजाति के लोगों को डेयरी प्रोजेक्ट से जोड़ने के पीछे उनके जीवोकोपार्जन की व्यवस्था करना व पहाड़ी के क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ाना है. चयन समिति में जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी व पंजाब नेशनल बैंक के वरीय प्रबंधक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement