सासाराम / पटना : रोहतास जिले के सासाराम में पुरी से नयी दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. एएनआई की रिपोर्ट की माने तो अभी तक इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. हादसा डेहरी-सासाराम रेल लाइन पर हुआ है. जानकारी के मुताबिर 2801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से नयी दिल्ली की ओर जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन की दो बोगियां डिरेल्ड होकर पटरी से उतर गयी. रेलवे ने तत्काल राहत और बचाव टीम को घटनास्थल पर भेज दिया है.
Bihar: Two coaches of Purushottam Express derail at Sasaram Railway Station. No injuries.Quick relief team and medical team being dispatched
— ANI (@ANI) June 28, 2016
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो यात्रियों को थोड़ी हल्की चोटें आयी हैं. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. तत्काल मेडिकल रिलीफ टीम और राहत बचाव दल को घटनास्थल के लिये रवाना कर दिया गया है.
Bihar: Two coaches of Purushottam Express derail at Sasaram Railway Station. No injuries. pic.twitter.com/LRj8gbD3vl
— ANI (@ANI) June 28, 2016