बारिश से शहर में हुआ जलजमाव, नगर पर्षद की खुली पोल
सासाराम (ग्रामीण) : शहर में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. विगत कई माह से पड़ रही प्रचंड गरमी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं, गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर में पानी होने के बाद लगे जलजमाव से लोग घरों से बाहर निकलने में कतराते रहे. एक पखवारे से शहर की नालियों की सफाई नहीं होने से कई हिस्सों में भारी जलजमाव हो गया.
ऐसा नही है कि यह मामला सिर्फ इन्हीं दिनों का है. हर वर्ष बारिश के मौसम में शहर की नालियां भर कर सड़क पर बहने लगती है. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़कों पर नालियों का पानी जमा होने से लोगों की परेशानियों में इजाफा हो जाता है. शहरवासियों का कहना है कि अभी तो बरसात की शुरुआत में ही यह हाल है, तो लगातार बारिश होने के बाद शहर की स्थिति क्या होगी.
नहीं है शहर में नालों की निकासी
नाली-नालों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. हालांकि, नगर पर्षद कर्मियों ने गत दिनों बताया था कि पानी निकाला जायेगा. इसके लिए मोटर पंप की सहायता से एक हजार लीटर पाई की खरीदारी करेगा. पता नहीं इस पर कितना अमल हुआ़ उधर, शहर के रेलवे स्टेशन स्थित महंदीगंज व गोपालगंज मुहल्ला में रेलवे परिसर के भरे हुए मिट्टी पर बुधवार को बारिश होने से मुहल्लों के रास्ते पर जल जमाव हो गया है.
इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. लोग अपने पैर के जूते-चप्पल हाथ में लेकर अपने घर व बाहर जा रहे हैं. स्कूली बच्चे तो मिट्टी व पानी से बुरा हाल है. स्थानीय निवासी धनंजय भाई पटेल, रामाकांत पांडेय आनंद साह आदि लोगों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति रही तो चलना तो दूर घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा.