डेहरी ऑन सोन : बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थानांतर्गत जीटी रोड के पाली पुल पर आज एक ट्रक की चपेट में आकर एक चिकित्सक की मौत हो गयी. डेहरी नगर थानाध्यक्ष ईश्वरचंद विद्यासागर ने बताया कि मृतक चिकित्सक का नाम डाॅ. अन्तोष कुमार है और वे पड़ोसी औरंगाबाद जिले के बारुण थानांतर्गत इटहर गांव के निवासी थे.
उन्होंने बताया कि डाॅ. अन्तोष कुमार अपनी मोटरसाइकिल से वाराणसी जा रहे थे तभी उक्त ट्रक की चपेट में आ गये. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. मौके पर पहुंचे पुलिस गश्ती दल ने उन्हें तत्काल जमुहार नारायण मेडिकल अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
डाॅ. अन्तोष के छोटे भाई मंतोष कुमार ने बताया कि उनके भाई बीएचयू अस्पताल के इएनटी विभाग में चिकित्सक थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है. ट्रक का चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.