सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बनरसिया गांव स्थित श्मशान की भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार, श्मशान भूमि पर कब्जा जमाने के लिए बाहुबली अपराधी से लेकर कई राजनीतिक भी प्रयास कर चुके हैं. लेकिन, एक जुट ग्रामीण उनके मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने दिये.
Advertisement
श्मशान भूमि पर कब्जे को लेकर मारपीट
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बनरसिया गांव स्थित श्मशान की भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार, श्मशान भूमि पर कब्जा जमाने के लिए बाहुबली अपराधी से लेकर कई राजनीतिक भी प्रयास कर चुके हैं. लेकिन, एक जुट ग्रामीण उनके मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने […]
रविवार की सुबह बनरसिया के गांव के ही दो गुट आपस में भीड़ गये दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस एक पथ के वीरेंद्र पासवान व अमरजीत पासवान को हिरासत में ले ली. दोनों पर कार्रवाई के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना का घेराव किये. पुलिस किसी तरह समझा कर ग्रामीणों को शांत करायी.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि श्मशान की भूमि वर्षों से विवादित है. इधर, जमीन की कीमत बढ़ने से कई लोग इस पर कब्जा करने के प्रयास में लगे हैं. दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना को गहनता से जांच की जा रही है. हिरासत में लिए दोनों भाइयों ने कहा कि हमलोगों श्मशान की जमीन से कोई मतलब नहीं है. पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी कर पुलिस हमें पकड़ ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement