17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों की सूची जारी

सासाराम : सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास ने गुरुवार को जिला टीम की घोषणा की. एसोसिएशन के सचिव रमेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए बताया कि आरा में आगामी 7-8 मई को आरा क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय तृतीय स्टेट रैकिंग टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें भाग लेने के लिए […]

सासाराम : सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास ने गुरुवार को जिला टीम की घोषणा की. एसोसिएशन के सचिव रमेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए बताया कि आरा में आगामी 7-8 मई को आरा क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय तृतीय स्टेट रैकिंग टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें भाग लेने के लिए जिले की टीम में 19 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
सीनियर वर्ग में संजय कुमार, संतोष राम, शैलेंद्र कुमार, संजीत कुमार, जीत नारायण (सन्नी), कुंदन कुमार, शाहरूख खान, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, रामानुज तिवारी, विकास कुमार व जूनियर वर्ग सत्यम कुमार, एहसान अहमद, अनुज कुमार, शुभम कुमार, सन्नी कुमार, फैसल, बादशाह को शामिल किया गया है.
समिति की गुरुवार को बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शंकर ट्रॉफी रात्रि कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी आठ मई से कराने का निर्णय लिया गया है. टूर्नामेंट में मुगलसराय, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, बक्सर, भभुआ,मोहनिया, गया, सासाराम व रांची की टीमें हिस्सा लेंगी. मौके पर चंद्रशेखर पासवान, कृष्ण साह, शैलेश कुमार, अंदर कुमार, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें