Advertisement
दूसरे चरण में 65 प्रतिशत वोट
चेनारी में 65 व शिवसागर में 64 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट चेनारी/शिवसागर : जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दूसरे चरण में लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें चेनारी प्रखंड के 12 पंचायतों में बने 169 मतदान केंद्रों पर 65 प्रतिशत मतदाताओं ने […]
चेनारी में 65 व शिवसागर में 64 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट
चेनारी/शिवसागर : जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दूसरे चरण में लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें चेनारी प्रखंड के 12 पंचायतों में बने 169 मतदान केंद्रों पर 65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं, शिवसागर प्रखंड के 16 पंचायतों में बने 222 मतदान केंद्रों पर 64 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.
चेनारी प्रखंड में सुबह सात बजे से तीन बजे तक व शिवसागर में सात बजे से पांच बजे शाम तक मतदान हुआ. अधिकतर मतदान केंद्रों पर सुबह में वोटरों की कतार लगी रही. दोपहर के समय अधिकतर बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा. चेनारी के उगहनी पंचायत के बूथ 157 व 158 में कुव्यवस्था के कारण मतदाताओं व चुनाव कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मतदान केंद्र में दरी पर बैठ मतदान कर्मी काम किये. बिजली की सुविधा भी नहीं थी. धीमी गति से मतदान के कारण तीन बजे अवधि की समाप्ति के करीब डेढ़घंटे बाद तक वोटर लाइन में लगे रहे. वहीं, चेनारी प्रखंड के बनौली पंचायत के बलहर गांव स्थित मध्य विद्यालय उगहनी पंचायत के खुड़नू कलां गांव के बूथ नंबर 108 व बैरिया गांव के बूथ नंबर 48 पर मतदाताओं की समाप्ति के बाद भी लंबी कतार लगने से देर तक मतदान होता रहा.
डीएम-एसपी ने लिया जायजा: चुनाव को ले सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त रही. डीएम अनिमेष कुमार पराशर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो दिन भर मतदान का जायजा लेते रहे. जगह-जगह सुरक्षा कर्मी बाइक व अन्य वाहनों की सघन जांच करते रहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. गांवों में लोगों ने मतदान का मजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement