Advertisement
टोल टैक्स ने बढ़ायी दूल्हों की बेचैनी
टोल टैक्स पर जाम लगे रहने से समय से नहीं पहुंच रहीं बरातें एनएच-टू स्थित टॉल प्लाजा पर हर रोज लगता है जाम सासाराम (नगर) : प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत पहले से जर्जर है. इस में टोल प्लाजा पर प्रतिदिन लग रहे भीषण जाम से यात्री परेशान हो रहे है. लंबी दूरी तय […]
टोल टैक्स पर जाम लगे रहने से समय से नहीं पहुंच रहीं बरातें
एनएच-टू स्थित टॉल प्लाजा पर हर रोज लगता है जाम
सासाराम (नगर) : प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत पहले से जर्जर है. इस में टोल प्लाजा पर प्रतिदिन लग रहे भीषण जाम से यात्री परेशान हो रहे है. लंबी दूरी तय करने वाले मालवाहक यात्री वाहनों को इस भीषण गरमी में परेशान कर दिया है. इस समय चल रहे शादी विवाह के मौके पर जाम के कारण दूल्हे की बेचैनी बढ़ा दी है. समय से बरात नहीं पहुंच रहा. सासाराम के पश्चिमी छोर पर एनएच-टू स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स जमा करने के लिए लंबी लाइन लग रही है. एक एक गाड़ी को दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार को कर देने के लिए वाहनों व ट्रकों को घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. इस भीषण गरमी में परेशानी और भी बढ़ जा रही है. सासाराम में लग रही जाम से कोलकाता व दिल्ली जाने वाले ट्रकों के साथ साथ इस मार्ग से गुजरने वाले बरातियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
एनएचआइ के अधिकारियों का कहना है कि उनके टॉल पर ओवर लोडेड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए वेट लीवर बन रहा है. जिस के लिए अप डाउन एक एक लाइन को बंद कर दिया गया है. वहीं पटना जाने वाली एनएच 30 की हालत जर्जर होने के कारण मोहनिया से नहीं जा कर सासाराम हो कर पटना जा रहे हैं. इसलिए एनएच-2 पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ गयी है. इस के अलावा शादी बरात में ज्यादा से ज्यादा वाहन ले जाने की प्रकृति के कारण भी प्रतिदिन तीन हजार गाडियों की संख्या बढ़ जा रही है.
इस संबंध में टॉल प्लाजा के मैनेजर विमल कुमार ने बताया कि टॉल प्लाजा में काम होने व शादी विवाह का लगन के कारण प्लाजा पर वाहनों का आवक ज्यादा बढ़ गया है. वेट लीवर लगने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद ट्रक व वाहनों को कोई परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement