14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा

मौसम की मार. गरमी में मुरझा रहे चेहरे, पेय पदार्थों से तर कर रहे हलक अप्रैल माह में ही गरमी की तपिश व गरम हवाओं में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर में शहर की सभी सड़कें सुनी नजर आती हैं. जरूरी काम से निकले लोग हर समय छांव की तलाश में रहते […]

मौसम की मार. गरमी में मुरझा रहे चेहरे, पेय पदार्थों से तर कर रहे हलक
अप्रैल माह में ही गरमी की तपिश व गरम हवाओं में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर में शहर की सभी सड़कें सुनी नजर आती हैं. जरूरी काम से निकले लोग हर समय छांव की तलाश में रहते हैं. ठंडा पेय की मांग बढ़ गयी है.
सासाराम (नगर) : चैत में ही सूरज आग उगलने लगा है. बढ़े तापमान व लू के थपेड़ों के कारण दिन चढ़ते ही लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं. ऐसे में लोग कहने लगे है कि जब चैत में ऐसी हालात है, तो जेठ में क्या हालात होगा. मॉर्निंग स्कूल रहने के बावजूद घर लौटने में बच्चे पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. सड़कों पर स्ननाटा पसर जाता है. ऐसे घर से बाहर निकलने वाले लोग ज्यादा गरमी व लू के थपेड़ों के बीच अपना हलक तर करने के लिए पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. बाजार में नींबू-पानी, लस्सी, सत्तू के शरबत की दुकानें सज गयी है.
वहीं, कोल्ड ड्रिंक से मानों बाजार पट गया है. युवा वर्ग कोल्ड ड्रिंक्स की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है. वहीं मध्यम वर्ग के लोग सत्तू व लस्सी का सेवन कर रहे हैं.
शुद्ध पेयजल की कमी
शहर में शुद्ध पेयजल की काफी कमी है. ऐसे में गांव देहात से आने वाले लोगों को पानी पीने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. शहर में अधिकतर चापाकल खराब है या पानी नहीं दे रहा है. चापाकल से खारा पानी निकलने के कारण इस पानी को लोग पी नहीं पाते है, ऐसे में लोग मजबूरीवश भी पेय पदार्थों को पीने के लिए मजबूर हैं.
बोले चिकित्सक
चिकित्सक डाॅ सुमन पांडेय ने बताया कि गरमी में खास कर बच्चों को स्कूल ले जाने लाने में सावधनी बरतनी चाहिए. बच्चों को तौलिया या टोपी के साथ ही स्कूल भेजना चाहिए.
यूं तो आम आदमी को भी इस चिलचिलाती धूप से बचने के लिए छाता व तौलिया व गमछा का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. इससे उन्हें धूप की लहर से बचाव हो. उन्होंने बताया कि गरमी से राहत के लिए कोल्ड ड्रिक्स का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें