31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

रोक के बावजूद अवैध रूप से सोन नदी से बालू का उठाव जारी है. प्रशासन को धत्ता बताते हुए बालू माफियाओं द्वारा बालू अधिक कीमत लेकर बेचा जा रहा है. नगर पर्षद भी इस पर रोक नहीं लगा रही है. सड़क पर बालू गिरा दिये जाने से जाम की भी समस्या बनी रह रही है. […]

रोक के बावजूद अवैध रूप से सोन नदी से बालू का उठाव जारी है. प्रशासन को धत्ता बताते हुए बालू माफियाओं द्वारा बालू अधिक कीमत लेकर बेचा जा रहा है. नगर पर्षद भी इस पर रोक नहीं लगा रही है. सड़क पर बालू गिरा दिये जाने से जाम की भी समस्या बनी रह रही है.
डेहरी ऑन सोन : रोक के बाद सोन नदी से बालू का उठाव बंद है. इससे सरकार को राजस्व नहीं मिल रही है. इसके बावजूद आवश्यकता अनुसार अवैध रूप से बालू की आपूर्ति जारी है. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
बालू माफिया के सामने पुलिस-प्रशासन बौनी बनी हुई है. ठीक उसी तरह जिस तरीके से अवैध रूप से पत्थर का कारोबार बंदी के बावजूद चल रहा है. बालू के लिए लोगों को कई गुना अधिक दाम चुकाना पड़ रहा है. आम लोगों का घर कानिर्माण कार्य बंद है.
शहर के कई जगहों पर बालू डंपिंग के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. वहीं, सड़कों के किनारे बालू रखे जाने से आवागमन की समस्या बनी हुई है. जबकि, नगर पर्षद ने निर्णय लिया है कि सड़कों पर गिरे भवन मेटेरियल से यातायात प्रभावित होता है तो जुर्माना वसूला जायेगा. जुर्माना नहीं देने पर सामग्री जब्त कर लिया जायेगा.
अंधेरे में सब जायज: सोन नदी से बालू का उठाव बंद होने के बावजूद अहले सुबह में बालू का ढेर जमा रहता है. रात में हाइवा ट्रक और ट्रैक्टर द्वारा रात के अंधेरे में निर्धारित स्थानों पर बालू गिरा दिया जाता है. पुलिस-प्रशासन को नदी से बालू लाने व गिराने पर कोई एतराज नहीं है.
सड़क पर ही गिरा दिया जा रहा बालू: शहर के रहनेवाले शंकर सिंह ने बताया कि भवनों के निर्माण कर्य के लिए बालू तो मिल जा रहा है. लेकिन, बिचौलिये इसके बदले कई गुना अधिक पैसे ले रहे हैं.
सरकार बालू खनन को वैध तरीके से कराये ताकि आम लोगों को राहत मिले और निर्माण कार्य बाधित न हो. शहर के ही पप्पू चौधरी ने कहा कि बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति के बालू लदे वाहन दिन हो या रात इस छोर से उस छोर पार नहीं कर सकते. सड़क पर बालू गिरा देने के कारण वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे है. बालू लदी गाड़ियां हड़बड़ी में जहां तहां अनलोड कर भाग जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें