15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : बम विस्फोट से दहला रोहतास कोर्ट, पढ़ें तस्वीरों के साथ पूरी रिपोर्ट

राजेश रंजन सासाराम(रोहतास) : स्थानीय सिविल कोर्ट के बाहर परशुराम पान दुकान के सामने करीब 3 बजे अचानक बम के धमाका सुन लोग चकित रह गये. घटना कोर्ट में ही कार्यरत अधिवक्ता लिपिक विजय शंकर सिंह के साथ घटी है.विजय शंकर सिंह के बैग से बम विस्फोट हुआ.विस्फोट के बाद एक धमकी पत्र भी पुलिस […]

राजेश रंजन

सासाराम(रोहतास) : स्थानीय सिविल कोर्ट के बाहर परशुराम पान दुकान के सामने करीब 3 बजे अचानक बम के धमाका सुन लोग चकित रह गये. घटना कोर्ट में ही कार्यरत अधिवक्ता लिपिक विजय शंकर सिंह के साथ घटी है.विजय शंकर सिंह के बैग से बम विस्फोट हुआ.विस्फोट के बाद एक धमकी पत्र भी पुलिस को मिला है.जिस पर लेवी वसूली की बात कही गयी है.विजय सिंह पिता स्व राम रूप सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोटा गांव के रहने वाले हैं.अपने बाइक के पास बैग खोल रहे थे इसी बीच बम फट गया,बम उनके बैग में ही रखा हुआ था.विस्फोट के बाद अधिवक्ता लिपिक सहित एक बच्ची की घायल होने से सूचना मिल रही है.

पुलिस ने शुरू की जांच

Undefined
Bihar : बम विस्फोट से दहला रोहतास कोर्ट, पढ़ें तस्वीरों के साथ पूरी रिपोर्ट 5


मौके पर पहुंच एपी मानवजीत सिह ढिल्लो ने घटनास्थल पर जांच के बाद घायल से सदर अस्पताल में मिल कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया. एसपी मानवीजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि घायल अधिवक्ता लिपिक के बैग से विस्फोट के बाद जले हालत में एक चिट्ठी प्राप्त हुई है.जिस में बिना किसी संगठन के नाम लिखे लेवी मांगने की बात लिखी गयी है.चिट्ठी में लिखा है कि आप का मोबाइल हमेशा बंद बता रहा है. आप को पहले भी दो बार चेतावनी दी जा चुकी है कि पहले दो बार से लेवी का पैसा पार्टी के पास नहीं पहुंच रहा है. इस बार अंतिम चेतावनी दिया जा रहा है. लेवी का पैसा पहले के जैसा विजय सिंह(नयका गांव,कोटा) के पास कचहरी में जा कर पहुंचा दीजिये अगर लेवी का पैसा विजय सिंह के पास नहीं पहुंचा तो बहुत बड़ी अचानक ब्लास्ट किया जायेगा.जैसे पहले ब्लास्ट किया गया था. यह पार्टी का अंतिम फैसला है.

नक्सली संगठन की करतूत

Undefined
Bihar : बम विस्फोट से दहला रोहतास कोर्ट, पढ़ें तस्वीरों के साथ पूरी रिपोर्ट 6

धमकी भरे पत्र पढ़ने के बाद यह प्रतीत होता है कि घायल व्यक्ति के पास ही नक्सली संगठन ने लेवी का पैसा पहुंचाने के लिये धमकी दिया था. अब इन बातों पर पुलिस जांच कर रही है कि घायल व्यक्ति और लेवी मांगने वाले, बम विस्फोट का जिम्मेदार व्यक्ति दोनो विजय सिंह ही तो नहीं है. इधर विजय सिंह से पुलिस ने बयान लिया तो उन्होंने बताया कि पुरानी दुश्मनी किसी के कारण किसी ने उनके बैग में बम रख दिया और उन के ही नाम से लेवी का धमकी भरीचिट्ठी लिख कर फंसाने की कोशिश किया है. जिस का नाम मैं एसपी के फोन पर बता सकते है.वहीं एसपी ने अपने सरकारी नंबर पर बात करने की बात कही. एसपी ने बताया कि बम ब्लास्ट हुआ है.उसकीजांच की जा रही है बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. घटना स्थल पर एएसपी सुशांत सरोज, एसडीपीओ आलोक रंजन, नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है. ज्ञात हो कि सासाराम कचहरी में पूर्व में तीन साल पहले बम विस्फोट की घटना घट चुकी है.

Undefined
Bihar : बम विस्फोट से दहला रोहतास कोर्ट, पढ़ें तस्वीरों के साथ पूरी रिपोर्ट 7
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel