शहर बदहाल, मच्छर मस्त नप पस्त
सासाराम(ग्रामीण) : शहर के कई बहुचर्चित स्थानों पर गंदगी का अंबार लगने के कारण मच्छरों का प्रजन्न केंद्र बन गया है. लेकिन, संबंधित अधिकारी न तो कूड़े हटा रहे हैं और न ही शहर के मुहल्ले में फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करा रहे हैं. लेकिन, नगर पर्षद इतना जरूर करता […]
सासाराम(ग्रामीण) : शहर के कई बहुचर्चित स्थानों पर गंदगी का अंबार लगने के कारण मच्छरों का प्रजन्न केंद्र बन गया है. लेकिन, संबंधित अधिकारी न तो कूड़े हटा रहे हैं और न ही शहर के मुहल्ले में फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करा रहे हैं.
लेकिन, नगर पर्षद इतना जरूर करता है कि मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव केवल समाहरणालय परिसर में ही करता है. मामला स्पष्ट है कि जब सरकारी मुलाजिमों को मच्छरों का काटना समझना में आता है, तो वे अपने लिए शीघ्र ही व्यवस्था कर लेते हैं. लेकिन, इन अधिकारियों को आम-अवाम की चिंता नहीं होती है. लिहाजा, शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है.
हालांकि, संबंधित अधिकारियों की माने तो आधे शहर में फॉगिंग की जा चुकी है. सार्वजनिक स्थल जैसे सरकारी अस्पताल, शेरशाह का मकबरा, रेलवे स्टेडियम, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड सहित कई जगहों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. इसके कारण यह स्थल मच्छरों का प्रजनन केंद्र बन गया है.
इन जगहों से न तो इन कूड़ा हटाया जाता है और न ही इससे संबंधित कोई विभाग कार्रवाई करता है. पर, इतना जरूर है कि सदर अस्पताल का कूड़ा सदर अस्पताल परिसर में ही व रेलवे स्टेडियम का कूड़ा स्टेडियम में ही व बस स्टैंड का कूड़ा बस स्टैंड में ही डंप कर दिया जाता है. पर, मुहल्लों में मच्छर से निजात दिलाने के लिए दवा का छिड़काव नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










